Signal मैसेंजर ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अब अपने फोन नम्बर को ऐप पर प्राइवेट रख सकते हैं। मैसेंजर ने इसे यूजरनेम्स (usernames) नाम से लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से ऐप यूजर अन्य यूजर्स के साथ बिना अपना फोन नम्बर शेयर किए कनेक्ट हो सकते हैं। नए बीटा फीचर के बारे में मैसेंजर सर्विस ऐप का कहना है कि अब यूजर्स के फोन नम्बर डिफॉल्ट रूप से ही किसी और को दिखाई नहीं देंगे। यूजर अब अपने लिए एक यूनीक यूजरनेम क्रिएट कर सकते हैं जिसकी मदद से वे अन्य लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं।
Signal एक प्राइवेट
मैसेंजर ऐप है जिसने अब यूजर्स को और अधिक प्राइवेसी भरा फीचर दे दिया है। एक
ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है। सिग्नल ने कहा है कि अपना फोन नम्बर किसी के साथ शेयर करने की बजाए अब आप अपना यूजरनेम शेयर कर सकते हैं। आप इसके लिए एक QR कोड भी जेनरेट कर सकते हैं, या फिर एक लिंक भी जेनरेट कर सकते हैं जो सीधे अन्य यूजर्स को आपके यूजरनेम पर ले जाएगा। इससे आप चुटकी में ऐप पर दूसरे लोगों से कनेक्ट हो सकेंगे।
हालांकि सिग्नल ऐप पर साइनअप करने के लिए फोन नम्बर अभी भी अनिवार्य होगा। लेकिन जब बात दूसरे किसी यूजर से कनेक्ट होने की आती है तो इसमें फोन नम्बर किसी और को बताने की बाध्यता को ऐप ने खत्म कर दी है। बीटा फीचर में एक प्राइवेसी सेटिंग भी दी गई है। इसकी मदद से आप अन्य यूजर्स द्वारा खुद को ढूंढे जाने से रोक भी सकते हैं, जब तक कि उनका पास आपका वो यूनीक यूजरनेम न हो।
ऐप का कहना है कि ये सभी अपडेट ऑप्शनल हैं। यानी ये ऐप द्वारा थोपे नहीं जा रहे। लेकिन डिफॉल्ट रूप से ऐप ने आपके फोन नम्बर को छुपा दिया है। यदि दूसरे यूजर ने आपके नम्बर को फोन में सेव नहीं किया है तो ऐसे में वह आपके नम्बर को ऐप पर नहीं देख पाएगा। यूजर चाहे तो इस अपडेट को सेटिंग्स में जाकर बदल सकता है। सिग्नल का ये नया फीचर अभी बीटा वर्जन में है और जल्द ही यह सभी यूजर्स तक रोल आउट कर दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स के पास ऐप का लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन होना चाहिए। उसके बिना यूजर नए फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।