TikTok जैसा एक और भारतीय ऐप है Moj, ShareChat ने किया लॉन्च

Moj पहला ऐप नहीं है, जो भारत में टिकटॉक के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। इससे पहले भी कई ऐप्स पेश किए जा चुके हैं, जैसे Chingari, Roposo, और Mitron App।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 2 जुलाई 2020 14:20 IST
ख़ास बातें
  • 29 जून को रात बैन हुए थे 59 चीनी ऐप्स
  • बैन हुए ऐप्स में शामिल है लोकप्रिय TikTok
  • टिकटॉक के भारत में 200 मिलियन यूज़र्स थे

15 भाषाओं को सपोर्ट करता है Moj ऐप

Chingari और Mitron App के बाद अब TikTok की कमी को पूरा करने की रेस में एक नया ऐप भी शामिल हो गया है, इस ऐप का नाम है Moj। जी हां, Moj एक भारत निर्मित ऐप है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat द्वारा बनाया गया है। यह ऐप Google Play Store पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है। यह काफी हद तक टिकटॉक जैसा ही काम करता है। इसमें शॉर्ट वीडियो क्रिएट, स्पेशल इफेक्ट्स, स्टीकर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह ऐप 15 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 50 हजार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और यूज़र्स ने इसे अच्छी-खासी रेटिंग भी दी है, जो 5 में से 4.3 स्टार्स हैं। भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स के बैन होते ही इस ऐप तो तुरंत लॉन्च किया गया था।

जैसा कि हमने बताया, Moj को ShareChat द्वारा डेवलप किया गया है, जो कि 'मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा साल 2015 में डेवलप किया भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Moj यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म पर 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप अपलोड कर सकते हैं, उसे फिल्टर्स आदि की मदद से ब्यूटिफाई कर सकते हैं। इस ऐप में आपको लिप सिंक फंक्शनालिटी भी मिलेगी। ऐप का इंटरफेस काफी आसान और यूज़र फ्रेंडली है। गौर करने वाली बात यह है कि इस ऐप में आपको अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट नहीं मिलेगा, बिल्कुल Sharechat की तरह।

हमने इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए शेयरचैट से भी संपर्क साधा, हालांकि कंपनी ने इस वक्त कोई बयान देने से इनकार कर दिया।

Moj पहला ऐप नहीं है, जिसे भारत में टिकटॉक के विकल्प के तौर पर पेश किया जा रहा है। इससे पहले भी कई ऐप्स पेश किए जा चुके हैं, जैसे Chingari, Roposo और Mitron App। ये सभी ऐप्स पिछले कुछ समय से शॉर्ट वीडियो स्पेस में अपनी जहां बना चुके हैं और टिकटॉक के बैन होते ही इन्हें यूज़र्स की ओर से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी हासिल हुआ है। इन सब में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाला ऐप है मित्रों ऐप। चिंगारी ऐप साल 2018 में लॉन्च हुआ था, जिसे अब तक 50 लाख लोग अपने डिवाइस में डाउनलोड कर चुके हैं। वहीं Roposo ऐप साल 2014 में लॉन्च किया गया था, जिसे 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। मित्रों ऐप इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुआ है और अब तक इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं। इन सब के अलावा हाल ही में Zee5 ने भी ऐलान किया है कि वह अपना शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म HiPi जल्द ही लॉन्च करने वाला है, जहां यूज़र्स टिकटॉक की तरह अपना शॉर्ट वीडियो क्लिप बनाकर दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे।

भारत में यूं अचानक से शॉर्ट वीडियो ऐप बनाने की होड़ चीनी-विरोधी भावनाओं के चलते बढ़ी है। भारत सरकार ने हाल ही में TikTok सहित 59 ऐप्स को बैन कर दिया। 29 जून को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी करते हुए आदेश दिया कि मंत्रालय ने इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69 और आईटी रूल्स 2008 के प्रोविज़न के तहत बैन किया है। यह फैसला इन ऐप्स को भारत की संप्रुभता, एकता, सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर को लेकर खतरा मानते हुए किया गया है। इन सभी बैन ऐप्स में सबसे चर्चित ऐप टिकटॉक है, जिसके देश में 200 मिलियन से भी ज्यादा यूज़र्स थे। सरकार के आदेश के बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटा दिया गया और बाद में जिन यूज़र्स के फोन में यह ऐप पहले से मौजूद था, उनके फोन में भी इसने काम करना बंद कर दिया।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च, 200MP कैमरा, 5600mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या होता है GPS Spooing? जिससे भारत के 7 बड़े एयरपोर्ट्स को बनाया गया था निशाना? यहां जानें
  2. Sanchar Saathi कैसे काम करता है? जानिए इसके 6 सबसे काम के फीचर्स
  3. Poco C85 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा
  4. AI+ Laptap की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, लैपटॉप जैसा एक्सपीरिएंस देगा ये टैबलेट!
  5. VinFast की भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
  6. Vivo X300 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: 80K में जानें कौन सा फोन है बेहतर
  7. OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 का लॉन्च 17 दिसंबर को, यहां जानें कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशंस और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
  8. स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप को डिलीट करने का मिलेगा ऑप्शनः टेलीकॉम मिनिस्टर
  9. Vivo X300 Pro फ्लैगशिप फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, 16GB रैम के साथ डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस
  10. Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.