ऐप्पल का वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 का आयोजन सोमवार को होगा। टेक्नोलॉजी की दुनिया में यह हर साल होने वाले बड़े इवेंट में से एक है। कई लोगों की तरह अनविता विजय भी उनमें से जिसने आईओएस ऐप बनाया है। उसका सपना डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में हिस्सा लेना का है और ऐप्पल के सीईओ टिम कुक से मिलने का। इस तरह की ख्वाहिश दुनियाभर के कई डेवलपर रखते हैं। लेकिन अंतर सिर्फ एक है। अनविता विजय की उम्र मात्र 9 साल है।
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली इस बच्ची ने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में हिस्सा लेने के लिए स्कॉलरशिप की अर्जी दी थी और उसे ऐप्पल द्वारा चुना गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉलरशिप पाने वाले 350 लाभार्थियों में से 120 की उम्र 18 से कम है। और 22 फीसदी महिलाएं हैं। इसे ऐप्पल द्वारा डेवलपर कॉन्फ्रेंस में विविधता लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
विजय की चाहत हमेशा से मोबाइल ऐप बनाने की थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई ट्रैनिंग नहीं ली। उन्होंने यूट्यूब देखकर कोडिंग करना सीखा।
विजय द्वारा बनाया गया स्मार्टकिन्स अनिमल्स ऐप बच्चों को जानवरों के नाम और उनकी आवाज के बारे में बताता है। यह दिखने में ही भले ही एक साधारण ऐप हो। लेकिन विजय ने फॉर्च्यून को बताया, "किसी आइडिया को ऐप में तब्दील करना बहुत ज्यादा परिश्रम खोजता है। ऐप बनाने के कई कंपोनेंट हैं, जैसे कि प्रोटोटाइपिंग, डिजाइन और वायरफ्रेमिंग, यूज़र इंटरफेस डिजाइन और कोडिंग व अंत में टेस्टिंग।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।