फिनलैंड की कंपनी कोहू इंटरटेनमेंट के स्पेस नेशन एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम के लिए 2.2 मिलियन यूरो जुटा लिया है। कंपनी ने यह राशि मोबाइल गेम के लिए क्राउड फंडिंग के ज़रिए मात्र 2 दिन में जुटाई है। मज़ेदार बात यह है कि कंपनी मोबाइल गेम इस्तेमाल करने वाले यूज़र में से एक को अंतरिक्ष भेजेगी।
स्पेस नेशन एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम मोबाइल गेम लोगों को असली अंतरिक्षयात्री की तरह ट्रैनिंग देगा। उन्हें रियल वर्ल्ड के एडवेंचर में हिस्सा लेना होगा और लीडरबोर्ड पर आगे बढ़ना होगा। ऐप में तीन किस्म की चुनौतियों का सामना करना पडे़गा- शारीरिक, मांसिक और सामाजिक।ट
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है, "प्वाइंट जुटाने के लिए यूज़र को उन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिनसे उनका शारीरिक, मांसिक और सामाजिक विकास होता है। ऐप का सबसे बेहतरीन उम्मीदवार अब एक एस्ट्रोनॉट ट्रैनिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। और हर साल हम एक शख्स को अंतरिक्ष ले जाने के लिए चुनेंगे।"
मोबाइल गेम के टॉप 100 यूज़र का रियल एस्ट्रोनॉट ट्रैनिंग में आकलन किया जाएगा। और उन्हें अगले साल की शुरुआत में दो हफ्ते के लिए ट्रैनिंग बूट कैंप के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद 12 चुने गए खिलाड़ी एक इनटरेक्टिव फिल्म सीरीज़ का हिस्सा बनेंगे। यहां पर एक शख्स को चुना जाएगा जो अंतरिक्ष जाएगा। क्राउडफंडिंग के ज़रिए कोहू का लक्ष्य 4.9 मिलियन यूरो जुटाना है।