ओटीटी दिग्गज Netflix अपनी कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बेहतर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोडक्ट मैनेजर हायर कर रहा है, जिसके लिए सैलेरी लिमिट $900,000 (लगभग 7,40,33,775 रुपये) है। नेटफ्लिक्स में पोस्ट का आधिकारिक टाइटल प्रोडक्ट मैनेजर-मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म है।
करोड़ों में है सैलेरीनौकरी मिलने पर $300,000 से $900,000 की सैलेरी मिलेगी। यह पोस्ट नेटफ्लिक्स के लॉस गैटोस, कैलिफोर्निया, हेडक्वार्टर या वेस्ट कोस्ट में रिमोट मोड के लिए होगी। पोस्ट अभी भी आवेदकों के लिए खुली हुई है, इससे नेटफ्लिक्स का मशीन लर्निंग प्रोग्राम को बढ़ाने का इरादा साफ होता है।
क्या करना होगा कामप्रोडक्ट मैनेजर की पोस्ट में
Netflix के बिजनेस के सभी मामलों में AI का इस्तेमाल करना शामिल होगा, जिसमें कंटेंट एक्यूशन और पर्सनलाइनिंग यूजर्स रिकमेंडेशन करना शामिल है। नेटफ्लिक्स 190 से अधिक देशों में 230 मिलियन से ज्यादा मेंबर्स के साथ दुनिया भर में मनोरंजन कर रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ''मशीन लर्निंग/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेंबर्स के लिए पर्सनलाइजेशन से लेकर हमारे पेमेंट प्रोसेसिंग और अन्य रेवेन्यू बेस्ड पहलों के इस्तेमाल में नई खूबियां प्रदान के लिए है।''
नौकरी के लिए योग्यतावैकेंसी के लिए योग्यताओं में एक सेंट्रलाइज मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म के साथ काम करने का अनुभव, नेटफ्लिक्स के इंजीनियर्स के साथ कॉलोब्रेट करने और लीड करने की क्षमता समेत और लिखित कम्युनिकेशन और स्ट्रैटजिक थिंकिंग स्किल शामिल हैं। Netflix इसके अलावा अपने गेम स्टूडियो में टेक्निकल डायरेक्टर की भूमिका के लिए $650,000 (5 करोड़ रुपये) का सालाना सैलेरी भी दे रहा है, जिसके लिए AI की जानकारी होना जरूरी है।