Reliance Jio ने Google Play स्टोर पर नया ऐप लाइव किया है जिससे यूज़र वीओएलटीई पर ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल कर पाएंगे। Jio Group Talk ऐप की मदद से आप एक साथ 10 लोगों से बात कर सकेंगे। यह लेक्चर मोड सहित कई फीचर के साथ आता है। इस ऐप का अभी ट्रायल चल रहा है। इसे व्यवसायिक तौर पर आम यूज़र के लिए जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह ऐप एचडी वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट करता है और यह उन फोन के लिए है जिनमें जियो सिम का इस्तेमाल होता है।
जियो ग्रुप टॉक अभी
एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है। इसे अभी आईओएस यूज़र्स के लिए ऐप स्टोर पर नहीं उपलब्ध कराया गया है। ऐप की लिस्टिंग से साफ है कि यह ट्रायल वर्ज़न है। यानी इसमें सारे फीचर नहीं उपलब्ध हैं। हालांकि, अगर आपके पास जियो सिम है तो आप इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड डिवाइस पर सकते हैं। आप जैसे ही इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड करेंगे। आपको जियो नंबर इस्तेमाल करके ओटीपी के ज़रिए वैरिफिकेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही, यूज़र्स इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुनिश्चित कर लें कि आपका जियो सिम एक्टिव है और एसएमएस व कॉलिंग काम कर रहे हैं।
Reliance के मुताबिक, जियो ग्रुप टॉक ऐप जियो यूज़र्स के लिए एक्सक्लूसिव वन टच मल्टी पार्टी कॉलिंग ऐप्लिकेशन है। यूज़र एक साथ 10 लोगों को फोन कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कॉन्फ्रेंस कॉल शेड्यूल करने की भी सुविधा है। इसकी मदद से आप एक साथ ही 10 लोगों को कॉल कर पाएंगे। इस तरह से एक-एक यूज़र को एड करने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
कॉलर किसी भी कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान किसी दूसरे यूज़र को कॉल का हिस्सा बना सकते हैं या उन्हें हटा सकते हैं। इसके अलावा लेक्चर मोड भी है जिस दौरान सिर्फ एक शख्स बोल सकेगा। बाकियों को सुनना होगा।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ग्रुप टॉक ऐप में अभी सिर्फ वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट लाया गया है। भविष्य में वीडियो कॉलिंग और चैटिंग की भी सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।