Liquid Glass, iOS 26 का नया विजुअल स्टाइल है जो पूरे सिस्टम UI को ग्लासी-ट्रांसपेरेंट, लाइफ-लाइट रिफ्लेक्टिव एनिमेशन देता है।
iOS 26 में हर जगह ट्रांसपेरेंट, लाइव मूवमेंट और 3D इफेक्ट का एक्सपीरिएंस मिलेगा
Apple ने आखिरकार iOS 26 का Public Beta रिलीज कर दिया है, जिसमें कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव लेकर ‘Liquid Glass' नाम से पेश किया है। iOS 7 के बाद इतनी बड़ी विजुअल चेंज पहली बार देखने को मिल रही है, जिसमें आपके iPhone की स्क्रीन, ऐप्स, आइकॉन्स और कंट्रोल्स ग्लास की तरह ट्रांसपेरेंट, शाइनी और लाइट रिफ्लेक्शन के साथ एनिमेटेड हो जाते हैं। Apple खुद कह रहा है कि यह अपडेट हर दिन के यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह रिफ्रेश कर देगा, साथ ही कई AI पावर्ड फीचर्स, लाइव ट्रांसलेशन और नए गेमिंग सेंटर जैसे बदलाव भी मिलेंगे।
Liquid Glass, iOS 26 का नया विजुअल स्टाइल है जो पूरे सिस्टम UI को ग्लासी-ट्रांसपेरेंट, लाइफ-लाइट रिफ्लेक्टिव एनिमेशन देता है। अब नोटिफिकेशन, Lock Screen, App आइकॉन्स, म्यूजिक प्लेयर, कैमरा, Safari, Messages, हर जगह ट्रांसपेरेंट, लाइव मूवमेंट और 3D इफेक्ट का एक्सपीरिएंस मिलेगा। Lock Screen पर डायनामिक 3D फोटो इफेक्ट्स, नए स्काईस्क्रैपिंग क्लॉक और होम स्क्रीन पर सेमी-ट्रांसपेरेंट ऐप आइकॉन्स Apple ने पहली बार दिए हैं। सेटिंग्स में ट्रांसपेरेंसी कम करने का भी ऑप्शन है, ताकि अगर बहुत ज्यादा ग्लास या ओवरलैप पसंद नहीं आ रहा हो तो यूजर अपना एक्सपीरियंस टोन्ड कर सके।
iOS 26 Public Beta को इंस्टॉल करने के लिए आपके पास iPhone 11 या उससे नए मॉडल का iPhone होना जरूरी है। पुराने डिवाइस जैसे iPhone XR या उससे नीचे वाले मॉडल इस अपडेट को सपोर्ट नहीं करते। पूरा सपोर्टेड iPhone लिस्ट Apple की बीटा वेबसाइट पर है। ध्यान रखें, बीटा वर्जन में बग्स, बैटरी ड्रेन या ऐप क्रैश जैसी दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए मेन या वर्क फोन पर इंस्टालेशन से पहले जरूर सोचें!
नोट: इंस्टॉल के दौरान iPhone रिस्टार्ट हो सकता है और अपडेट फाइल करीब 6-7GB या उससे ज्यादा हो सकती है, तो स्पेस और बैटरी का ध्यान रखें।
यह Apple का लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट है, जिसमें नया Liquid Glass डिजाइन, स्मार्ट AI फीचर्स और कई विजुअल अपग्रेड शामिल हैं, फिलहाल यह बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Liquid Glass iOS 26 का नया UI है, जिसमें ट्रांसपेरेंट, ग्लॉसी और 3D इफेक्ट्स के साथ पूरी स्क्रीन, ऐप्स व आइकन्स नए अवतार में दिखते हैं।
यह अपडेट iPhone 11 और उससे नए मॉडल्स पर ही सपोर्ट करता है। पुराने iPhones पर यह नहीं चलेगा।
beta.apple.com पर जाकर अपने iPhone को Beta Program में एनरोल करें, फिर Settings > General > Software Update में जाकर iOS 26 Public Beta डाउनलोड करें।
Liquid Glass के अलावा लाइव ट्रांसलेशन, नया Games ऐप, कॉल स्क्रीनिंग, AI फीचर्स, अपडेटेड विजुअल्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
बीटा वर्जन में बग्स या छोटी दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए मेन फोन पर इस्तेमाल करने से पहले पूरा बैकअप लें।
iOS 26 का स्टेबल वर्जन आमतौर पर सितंबर में iPhone 17 सीरीज के साथ रिलीज होता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन