iOS 26 Liquid Glass Update: रिलीज डेट, सपोर्टेड iPhones और सभी नए फीचर्स, यहां जानें सब कुछ
Apple Event 2025 LIVE: Apple का iOS 26 अब तक का सबसे बड़ा iOS अपडेट माना जा रहा है, जिसमें Liquid Glass डिजाइन, Apple Intelligence AI फीचर्स, और iPhone–Mac Continuity जैसे अपग्रेड शामिल हैं। iPhone 17 सीरीज के साथ लॉन्च हो रहा यह अपडेट अगले हफ्ते से स्टेबल रोलआउट होना शुरू होगा। iPhone 11 और नए मॉडल्स पर उपलब्ध होगा, लेकिन AI फीचर्स सिर्फ iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro मॉडल्स पर चलेंगे।