Gmail पर आने वाले अनचाहे व स्पैमी मेल्स आपकी जीमेल स्टोरेज को भरने का एक सबसे बड़ा कारण है। यदि आपकी जीमेल स्टोरेज भी फुल हो चुकी है और आप इस तरह के मेल्स से छुटकारा पाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं या फिर यूं ही आप किसी एक विशेष ईमेल आइडी के मेल्स नहीं देखना चाहते... तो आपके पास दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह उनसे निज़ात पाने का एक ही रास्ता बचता है वो है 'Block'। फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम आदि पर तो हम बिना सोचे लोगों को ब्लॉक कर डालते हैं, लेकिन जीमेल पर अक्सर हम ऐसे मेल्स को नज़रअंदाज कर देते हैं। इससे कुछ नहीं तो बस आपकी जीमेल स्टोरेज पर असर जरूर पड़ता है, जरूरी मेल्स की जगह यह गैर-जरूरी व स्पैमी मेल ले लेते हैं। आइए जानते हैं गैर-जरूरी मेल्स से छुटकारा पाने के लिए कैसे करें उन्हें Block।
How to block someone on Gmail on a computer
1. सबसे पहले Gmail ओपन करें और अपने अकाउंट को लॉग-इन करें।
2. अब उस स्पैम मेल या फिर किसी भी मेल को खोले जिनके मेल्स आप भविष्य में देखना नहीं चाहते।
3. अब बगल में स्थित तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
4. इसके बाद "Block [मेल भेजने वाली आइडी का नाम]" पर क्लिक करें।
5. "Block" पर क्लिक करने के बाद एक पॉप-अप नज़र आएगा, जिसमें आपको सेंडर को ब्लॉक करने की पुष्टि करनी होगी।
How to block someone on Gmail on a mobile
1. अपने फोन में जीमेल ऐप ओपन करके अकाउंट खोलें।
2. अब उस उसी मेल को ओपन करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
3. अब मेल पर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
4. वेबसाइट की तरह यहां पर भी आपको "Block [मेल भेजने वाली आइडी का नाम]" पर क्लिक करके उन्हें ब्लॉक कर देना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।