अपनी यूट्यूब वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए ऐसे लगाएं सबटाइटल

यहां हम आपको अपने YouTube वीडियो में सबटाइटल यानी कि उपशीर्षक जोड़ने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं।

विज्ञापन
अश्री खंडेलवाल, अपडेटेड: 16 अप्रैल 2022 11:59 IST
ख़ास बातें
  • स्टूडियो ऐप से वीडियो में सबटाइटल जोड़ने के लिए पीसी की जरूरत होती है।
  • YouTube पर अपलोड करते हुए वीडियो में सबटाइटल लगाएं
  • YouTube वीडियो में सबटाइटल जोड़ने का सबसे आसान तरीका।

YouTube वीडियो में सबटाइटल कैसे लगाते हैं।

अगर आप वीडियो क्रिएटर, एडिटर या प्रोड्यूसर हैं तो आपको पता होगा कि यूट्यूब (YouTube) वीडियो में सबटाइटल जोड़ने में कितना समय लगता है। वीडियो में सबटाइटल शामिल करने के बहुत से लाभ हैं। इससे आप वीडियो उन लोगों तक भी पहुंचा सकते हैं जो कि अलग-अलग भाषाएं जानते हैं। अगर कोई वीडियो को म्यूट में देखना पसंद करता है तो उसके लिए सबटाइल बहुत जरूरी हो जाते हैं। यहां हम आपको अपने YouTube वीडियो में सबटाइटल यानी कि उपशीर्षक जोड़ने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं।
 

YouTube पर अपलोड करते हुए वीडियो में सबटाइटल लगाएं


YouTube स्टूडियो ऐप का इस्तेमाल करते हुए वीडियो में सबटाइटल जोड़ने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होगी।
सबसे पहले YouTube स्टूडियो ओपन करें और अपने चैनल में लॉगिन करें।
अपलोड वीडियो आइकन पर क्लिक करें और अपना वीडियो अपलोड करना शुरू करें।
अपलोड प्रोसेस के दौरान, आपको डिटेल्स, राइट्स मैनेजमेंट आदि जैसे कई सेक्शन से होकर जाना होगा।
जब आप वीडियो एलिमेंट पर आते हैं तो आपको ऐड सबटाइटल का ऑप्शन नजर आएगा। उसके तहत ऐड पर क्लिक करें और आपको तीन ऑप्शन- अपलोड फाइल, ऑटो-सिंक और टाइप मैनुअली नजर आएगा।
 
अपलोड फाइल: अगर आपके पास ऐसी फाइल है जिसमें वीडियो में इस्तेमाल की गई सटीक स्क्रिप्ट है तो आप विद टाइमिंग ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास टेक्स्ट है जिसे वीडियो में आप जो कह रहे हैं उसके साथ सिंक करने की जरूरत है तो आप विदआउट टाइमिंग ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। यूट्यूब ऑटोमैटिकली आपके वीडियो के मुताबिक सबटाइटल सिंक कर देगी।
Advertisement
 
ऑटो-सिंक: आप अपने कैप्शन को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं, फिर यूट्यूब आपके वीडियो के हिसाब से उन्हें ऑटो-सिंक कर देगा।
 
टाइप मैनुअली: इस ऑप्शन के साथ आप वीडियो देखते हुए सबटाइटल मैनुअली टाइप कर सकते हैं।
Advertisement
 
यह पूरा होने के बाद आपको सबटाइटल चेक करने हैं और अपनी वीडियो से मिलाने हैं। आप टाइमस्टैम्प को एडिट करके भी समय बदल सकते हैं। फिर सबटाइटल के साथ फाइनल वीडियो को प्रीव्यू करें और अगर आपको कोई गलती नजर आ रही है तो टेक्स्ट को फिर से एडिट करें। अब आपकी वीडियो में सबटाइटल होंगे और जब इसे यूट्यूब पर पब्लिश किया जाएगा तो आप इसके ठीक नीचे लिखे सबटाइटल को देख पाएंगे और आपके दर्शक अपनी पसंद के मुताबिक सबटाइटल देखना चुन सकते हैं।
Advertisement
 

पहले से अपलोड YouTube वीडियो में सबटाइटल लगाएं


अगर आप अपने YouTube चैनल में लॉगिन हैं तो ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल फोटो आइकन पर क्लिक कीजिए और फिर अपने चैनल पर जाएं। मैनेज वीडियोज पर क्लिक करें और उस वीडियो को ओपन करें, जिसमें आप सबटाइटल ऐड करना चाहते हैं।
अब नीचे स्क्रॉल करें और दाईं ओर सबटाइटल पर क्लिक कीजिए।
Advertisement
अगर YouTube ने आपकी वीडियो को ऑटोमैटिकली ट्रांसक्रिप्ट किया है तो आप इन कैप्शन को एडिट कर सकते हैं। मगर इसमें सबसे बड़ी कमी यह है कि इस टेक्स्ट को एडिट करने में काफी समय लगता है। इसके अलावा एडिट टाइमिंग के ठीक बगल में थ्री डॉट्स पर क्लिक कीजिए और क्लियर टेक्स्ट ऑप्शन का चयन करें। अब आपके पास दो ऑप्शन होंगे। पहला मैनुअली वीडियो के सबटाइटल टाइप करें या थ्री डॉट्स पर क्लिक करके अपलोड फाइल ऑप्शन का चयन करें। आप अपनी पसंद का कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
 
अगर आपको सबटाइटल ऑप्शन पर क्लिक करने पर ऑटोमैटिक कैप्शन नजर नहीं आता है तो आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे- अपलोड फाइल, ऑटो-सिंक और टाइप मैनुअली। इसके लिए आप पिछली गाइड के स्टेप 2 को फॉलो कर सकते हैं कि इन ऑप्शन का इस्तेमाल कैसे करें।यह पूरा होने के बाद सबटाइटल चेक करें और उन्हें अपने वीडियो से मिलाएं। आप टाइमस्टैम्प को एडिट करके भी समय बदल सकते हैं। फिर सबटाइटल के साथ फाइनल वीडियो प्रीव्यू करें और अगर गलती नजर आती है तो टेक्स्ट को फिर से एडिट करें। अब आपकी वीडियो में सबटाइल आ गए होंगे और जब इसे YouTube पर पब्लिश किया जाएगा तो आप इसके ठीक नीचे लिखे  सबटाइटल देख पाएंगे और आपके दर्शक अपनी पसंद के हिसाब से सबटाइटल को देख पाएंगे।


 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: YouTube Videos, How to Add Subtitles YouTube, Tech Tips
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 vs OnePlus 13s vs Vivo X200 FE: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
  2. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  3. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 Pro Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  2. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  3. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  4. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  5. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  6. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  8. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  9. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  10. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.