देश में ही विकसित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हाइक मैसेंजर ऐप पर आठ भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। अब ऐप हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, बांग्ला, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू में इंटरफेस के साथ आएगा।
हाइक मैसेंजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक काविन भारती मित्तल ने मंगलवार को कहा था, "हर उपयोगकर्ता इनमें से किसी भी स्थानीय भाषा का चुनाव कर सकेगा और खास तौर से उस भाषा के लिए एक सुविधाजनक कीबोर्ड का उपयोग कर सकेगा।"
इस लॉन्चिंग के साथ ही उपयोगकर्ता कांटैक्ट सूची के नाम अपनी भाषा में हासिल कर सकेंगे। जो यूज़र हाइक का इस्तेमाल पहले से कर रहे हैं उन्हें इस ऐप को अपडेट करना होगा। नए यूज़र ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाले ऐप का वर्ज़न 4.1.0 है।
बहुभाषी कीबोर्ड से उपयोगकर्ता अंग्रेजी सहित नौ भाषाओं में टाइप कर सकेंगे। हाइक 12 दिसंबर 2012 को लॉन्च किया गया था और सितंबर 2015 तक इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या सात करोड़ पार कर चुकी है।