मुफ्त वीडियो चैटिंग के लिए ये हैं टॉप-10 बेहतरीन ऐप

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 26 अप्रैल 2016 13:56 IST
स्मार्टफोन ने पिछले काफी समय से हमारे बातचीत करने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है। अब लैंडलाइन पर बात करना बीते जमाने की बात हो गई। हर रोज बदल रही नई तकनीक के साथ फोन पर बात करने के दिन अब जा चुके हैं। अब जमाना है वीडियो चैटिंग का। नई 3जी और 4जी टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल डेटा नेटवर्क जैसे-जैसे बेहतर हो रहा है, ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो चैटिंग के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब अधिकतर स्मार्टफोन फ्रंट कैमरे के साथ आ रहे हैं और तेज इंटरनेट कनेक्शन के साथ यूजर अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ने के लिए वीडियो चैट का सहारा ले रहे हैं।
 
वीडियो चैटिंग ना केवल सुविधाजनक है, बल्कि अब अपने मोबाइल फोन से (कहीं भी, कभी भी) वीडियो कॉल कर किसी के भी साथ फेस-टू-फेस बात कर सकते हैं। अगर आप बेहतर और हाई क्वालिटी वाले वीडियो चैटिंग ऐप की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताएंगे उन ऐप के बारे में जो आपके वीडियो चैटिंग अनुभव को बना देंगे और भी मजेदार।
 

फेसुक मैसेंजर
फेसबुक मैसेंजर, वीडियो चैंटिंग के लिए शायद सबसे बेहतर विकल्प है। क्योंकि अधिकतर लोगों के पास पहले से ये ऐप मौजूद है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसके लिए आपको ऐप खोलना होगा और आप जिस व्यक्ति के साथ वीडियो चैट करना चाहते हैं उस पर आइकन पर प्रेस कर, दायें ऊपर कोने में दिए कैमरा बटन को टैप करें। इसके बाद आप अपने दोस्त के साथ कनेक्ट होकर किसी दूसरे वीडियो चैट ऐप की तरह ही बात कर पाएंगे।
( एंड्रॉयड, आईओएस )
 

स्काइप
स्काइप एंड्रॉयड सहित सभी बड़े प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध मुफ्त वीडियो चैट ऐप में से है। लंबे समय से उपलब्ध स्काइप एक जान-पहचाना ऐप्लिकेशन है। इस ऐप में रियर के साथ फ्रंट कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपने एंड्रॉयड फोन से स्काइप टू स्काइप वीडियो कॉल मुफ्त कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के अलावा स्काइप क्रेडिट इस्तेमाल कर बेहद सस्ते दामों में इस ऐप से वॉयस कॉल और लैंडलाइन व दूसरे मोबाइल नंबर पर फोन कॉल भी की जा सकती है। दुनिया भर में 70 करोड़ से ज्यादा लोग स्काइप पर रजिस्टर्ड हैं। स्काइप के अहम फीचर में मुफ्त इंस्टेंट मैसेजिंग, किसी भी साइज़ की तस्वीरें, वीडियो और फाइल मुफ्त में शेयर करना है। इसके अलावा बिना कोई पैसा खर्चा आप अपने स्पेशल मॉमेंट को अनलिमिटेड वीडियो मैसेज के जरिए दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
(एंड्रॉयड, आईओएस)
 

वाइबर
Advertisement
वाइबर ऐप पर सिर्फ दूसरे वाइबर यूज़र के साथ ही वीडियो कॉल की जा सकती है। यह ऐप मुफ्त मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग और फोटो शेयरिंग ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें दिए गए खास इमोजी और स्टीकर की मदद से आप मजेदार तरीके से मैसेज भेज सकते हैं। आपक एक ग्रुप में (40 यूजर तक) और किसी एक यूजर के साथ अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। वाइबर में आप स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं, अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट के साथ ऐप सिंक कर सकते हैं और ऐप ऑफ होने पर पुश नोटिफिकेशन को इनेबल भी कर सकते हैं। वाइबर एंड्रॉयड के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। आपका फोन नंबर ही वाइबर पर आपकी आईडी होता है।
(एंड्रॉयड, आईओएस)
 

Advertisement
हैंगआउट
गूगल हैंगआउट एक इंस्टेंट मैसेजिंग और वीडियो चैट ऐप है जिसे गूगल ने डेवेलप किया है। इस ऐप में गूगल के तीन मैसेजिंग प्रोडक्ट गूगल टॉक, गूगल+ मैसेंजर, हैंगआउट, गूगल+ में मौजूद वीडियो चैट सिस्टम को शामिल कर दिया गया है। इस ऐप में एक बार में 10 लोगों के साथ वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क पर वीडियो चैट की जा सकती है। इसके अलावा तस्वीरें और कई क्लासिक इमोजी भी आने वाले समय में शेयर किए जा सकेंगे। गूगल+ यूज़र की प्रोफाइल में ऐप को इंटीग्रेट कर दिया गया है। एंड्रॉयड के वर्तमान वर्जन में हैंगआउट टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए एक डिफॉल्ट ऐप के तौर पर आता है।
Advertisement
(एंड्रॉयड, आईओएस)
 

फेसटाइम
ऐप्पल का यह इनबिल्ट वीडियो चैट ऐप वीडियो चैटिंग के लिए खासा लोकप्रिय है। हालांकि यह ऐप सिर्फ आईओएस और मैक यूज़र के लिए है। फेसटाइम का इंटरफेस यूजर को आसानी से वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन पर वीडियो चैट करने में मदद करता है। इस ऐप की मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार से फेस-टू-फेस बात कर सकते हैं। फेसटाइम ऐप को ऑन करते ही डिवाइस का फ्रंट कैमरा आपके चेहरे से हाथ तक की लंबाई पर फोकस करता है। यह ऐप आईओएस के साथ इंटीग्रेटेड है और इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी दूसरे सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती। इस ऐप को 2010 में आईफोन 4 के साथ सबसे पहले लॉन्च किया गया था। यह ऐप पूरी तरह से मुफ्त है।
(आईओएस)
 

वीचैट
पिछले कुछ समय में वीचैट को काफी लोकप्रियता (खासकर चीन में) मिली है। यह एक तरह से कुछ-कुछ फेसबुक मैसेंजर की तरह है जिससे आप बेहतर क्वालिटी की वीडियो और वॉयस कॉल कर सकते हैं। अगर आप और आपके दोस्त दोनों ही वीचैट ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर वीडियो चैट विकल्प साबित हो सकता है।
(एंड्रॉयड, आईओएस)
 

लाइन
लाइन भी सबसे लोकप्रिय वीडियो चैट ऐप में से एक है और दुनिया भर में 38 करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप सभी बड़े ओएस प्लेटफॉर्म जैसे एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज और ब्लैकबेरी पर उपलब्ध है। ऐप अब वीडियो कॉल सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप अपने परिवार व दोस्तों से फेस-टू-फेस बात कर सकते हैं। वीडियो कॉल, वाई-फाई और नेटवर्क प्लान दोनों पर की जा सकती है। इसके अलावा किसी भी समय आप वीडियो व वॉयस कॉल के बीच स्विच कर सकते हैं। इसका सबसे अहम फीचर है कि आप कई तरह से अपने दोस्तों को जोड़ सकते हैं जैसे कि फोन को साथ में हिलाकर या अपनी आईडी को क्यूआर कोड के जरिए एक्सचेंज करके।
(एंड्रॉयड, आईओएस)
 

स्नैपचैट
स्नैपचैट को जुलाई 2011 में लॉन्च किया गया था और आजकल यह ट्रेंडिंग ऐप में से एक है। स्नैपचैट की मदद से आप वॉयस मैसेज, तस्वीरें, वीडियो जैसी कई दूसरे चीजें साझा कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग के जरिए आप आमने-सामने बात भी कर सकते हैं। स्नैपचैट सिर्फ एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध है।
(एंड्रॉयड, आईओएस)

ऊवू
वीडियो चैट के लिए ऊवू एक शानदार ऐप है। ऊवू से दुनिया भर में आप अपने दोस्तों और परिवार को मुफ्त में हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल, वॉयस कॉल और संदेश आसानी से भेज सकते हैं। एक ग्रुप कॉल में 12 लोगों के साथ तक आप साफ और शानदार क्वालिटी वाली वीडियो कॉल कर सकते हैं। इस ऐर में आपको वीडियो कॉल के दौरान बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलती है और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो बेहतर आवाज का अनुभव देती है। ऊवू से मुफ्त कॉल और संदेश भेजने के लिए आपको वाई-फाई नेटवर्क या डेटा प्लान की जरूरत पड़ेगी।
(एंड्रॉयड, आईओएस)
 

टैंगो
अगर आप आसान और साधारण वीडियो चैट एप्लिकेशन की तलाश में है तो टैंगो से बेहतर विकल्प आपको शायद ही मिले। यह ऐप मेंबर-टू-मेंबर, वॉयस कॉल, टेक्स्ट मैसेजिंग और फोटो शेयरिंग सपोर्ट करता है। इस ऐप के जरिए आप ग्रुप कॉल (50 लोग तक) कर सकते हैं और साइन अप के लिए आपको सिर्फ अपना फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और अपना नाम डालने की जरूरत होगी। यह ऐप एंड्रॉयड आईओएस, विंडोज फोन और विंडोज डेस्कटॉप पर टैंगो यूजर के लिए हाई क्वालिटी वीडियो और फोन कॉल सपोर्ट करता है।
(एंड्रॉयड, आईओएस)

हमें लगता है कि वीडियो चैट अनुभव को शानदार बनाने के लिए ये मुफ्त वीडियो चैट ऐप सबसे बेहतर हैं। इन ऐप को मुफ्त में डाउनलोड तो किया जा सकता है लेकिन इस्तेमाल करने पर इंटरनेट डेटा की खपत तो होगी ही। इसलिए अपने डेटा प्लान पर वीडियो कॉल करते समय सजग रहें या फिर वाई-फाई का इस्तेमाल करें।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor X9c 5G Launched in India: इसमें है 6,600mAh बैटरी और 108MP कैमरा; जानें कीमत
  2. Amazon Prime Day 2025: OnePlus 13 पर 10 हजार की बचत, टैबलेट और ईयरबड्स पर धांसू डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर
  3. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
  4. पाकिस्तान को Microsoft ने दिया झटका, 25 साल बाद बंद कर रहा अपना कामकाज, जानें क्यों
  5. देश के सबसे मजबूत स्मार्टफोन, पानी और धूल बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे, बिना डरे कर पाएंगे स्विमिंग
  6. 108MP कैमरा वाला Honor X9C 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, किन खूबियों से होगा लैस अभी जानें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor X9c 5G Launched in India: इसमें है 6,600mAh बैटरी और 108MP कैमरा; जानें कीमत
  2. पाकिस्तान को Microsoft ने दिया झटका, 25 साल बाद बंद कर रहा अपना कामकाज, जानें क्यों
  3. Oppo Reno 14 Pro 5G vs OnePlus 13s vs iQOO 13: जानें 60K में कौन सा फोन है बेस्ट
  4. Amazon Prime Day 2025: OnePlus 13 पर 10 हजार की बचत, टैबलेट और ईयरबड्स पर धांसू डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर
  5. 108MP कैमरा वाला Honor X9C 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, किन खूबियों से होगा लैस अभी जानें
  6. iPhone यूज करते हो? तो Apple के सबसे बड़े अपडेट iOS 26 के बारे में जानें सब कुछ...
  7. देश के सबसे मजबूत स्मार्टफोन, पानी और धूल बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे, बिना डरे कर पाएंगे स्विमिंग
  8. Tata Motors ने शुरू की Harrier EV की मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर्स को जल्द मिलेगी डिलीवरी
  9. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
  10. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.