अपने फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन से ही आप एक चुटकी में पेमेंट कर पाएंगे। यह सुविधा कंपनी ने फिलहाल 5000 रुपये तक के ट्रांजैक्शंस के लिए लागू की है।
Photo Credit: Amazon
Amazon Pay में अब आपको बिना पिन डाले ही यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।
Amazon Pay में अब यूपीआई से पेमेंट करने के लिए किसी तरह के पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने अपना नया बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर शुरू कर दिया है जिससे आपके फिंगरप्रिंट या फेस आइडी के माध्यम से ही पेमेंट चुटकी में हो जाएगी। यह PIN डालने के झंझट को खत्म करने वाला फीचर है। Amazon Pay देश में यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू करने वाला पहला पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। आइए जानते हैं कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं नया Amazon Pay बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर।
Amazon Pay में अब आपको बिना पिन डाले ही UPI पेमेंट करने की सुविधा मिलेगा। अपने फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन से ही आप एक चुटकी में पेमेंट कर पाएंगे। यह सुविधा कंपनी ने फिलहाल 5000 रुपये तक के ट्रांजैक्शंस के लिए लागू की है। यानी आप जो डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं उसके फिंगरप्रिंट स्कैनर, और फेशियल रिकग्निशन फीचर से ही पेमेंट हो सकेंगीं। इस फीचर के जरिए आप कॉन्टेक्ट्स को पेमेंट कर सकते हैं। खरीदारी करते समय मर्चेंट्स को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं, इसके अलावा अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए भी फिंगरप्रिंट के माध्यम से ही ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
Amazon Pay की ओर से कहा गया है कि यूजर्स इस नए फीचर को प्राथमिकता के साथ यूज कर रहे हैं। आंकड़ों का हवाला देते हुए कंपनी का कहना है कि लगभग 90 प्रतिशत यूजर्स UPI ट्रांजैक्शन अब PIN की बजाय बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन से कर रहे हैं। अमेजन की ओर से कहा गया है कि पेमेंट को वैरिफाई करने का यह नया तरीका ज्यादा सुरक्षित है और ज्यादा तेज भी है। इससे पिन डालने का एक स्टेप कम हो जाता है जो पेमेंट प्रोसेस को पहले से फास्ट बनाता है। इससे यूजर का समय बचता है और पिन याद रखने का झंझट भी खत्म हो जाता है।
कैसे करें Amazon Pay का बायोमीट्रिक फीचर इस्तेमाल
वर्तमान में Amazon Pay पर UPI बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन सिर्फ Android यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। हम इसके लिए आपको यहां पूरा गाइड स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैकर्स ने चुराया पोर्नहब यूजर्स का डाटा, सार्वजनिक करने की दी धमकी, फिरौती में मांगी ये चीज
Xiaomi 17 Ultra अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कैमरा सिस्टम और परफॉर्मेंस होगी इसकी जान!
Realme Neo 8 होगा 8000mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिप से लैस! जनवरी में लॉन्च के आसार
OnePlus Watch Lite लॉन्च, 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ