Amkette के EvoFox ने अपनी वन सीरीज लाइनअप में विस्तार करते हुए EvoFox One X Tri-Mode Wireless Gamepad को लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Amkette
EvoFox One X Tri-Mode Wireless Gamepad में 800mAh की बैटरी है।
Amkette के EvoFox की वन सीरीज लाइनअप में विस्तार करते हुए EvoFox One X Tri-Mode Wireless Gamepad को लॉन्च कर दिया है। इस कंट्रोलर में बिल्ट-इन 6-एक्सिस जायरोस्कोप, ऑन-द-फ्लाई प्रिसिजन कंट्रोल, प्रोग्रामेबल मैक्रो बटन और हॉल-इफेक्ट जॉयस्टिक और ट्रिगर आदि शामिल है। इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 3–5 घंटे वाइब्रेशन के साथ चलती है। यह डिवाइस ट्राई-मोड कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको EvoFox One X Tri-Mode Wireless Gamepad के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात करें तो EvoFox One X Tri-Mode Wireless Gamepad की शुरुआती कीमत 2,999 रुपये है। यह डिवाइस बिक्री के लिए Amkette की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
EvoFox One X Tri-Mode Wireless Gamepad में कनेक्टिविटी के लिए 2.4GHz वायरलेस, ब्लूटूथ 5.3 + EDR और यूएसबी-सी वायर्ड शामिल है। यह Nintendo स्विच/लाइट/ओएलईडी, एंड्रॉयड 8+, आईओएस/आईपैडओएस/मैकओएस 13.4+, विंडोज 7/8/10/11 और SteamOS के साथ कंपेटिबल है। पोलिंग रेट 1000Hz तक है। इसमें बिल्ट इन 6-एक्सिस मोशन सेंसर, NL बटन के जरिए ऑन-द-फ्लाई और स्विच मोड में नेटिव जायरो (पीसी) है। ट्रिगर्स के लिए मैग्नेटिक हॉल-इफेक्ट एनालॉग ट्रिगर्स (ZL/LT, ZR/RT) है। यह मैग्नेटिक हॉल-इफेक्ट 3D जॉयस्टिक्स से लैस है। प्रेसिजन मोड के लिए NR बटन के जरिए ऑन-द-फ्लाई है। प्रोग्रामेबल बटन में ML, MR, NL, NR हैं। इसके बटन ABXY, D-पैड, RB/LB, स्टार्ट, सेलेक्ट, टर्बो, स्क्रीनशॉट, Fn, ML/MR, NL/NR हैं।
वाइब्रेशन के लिए ड्यूल वाइब्रेशन मोटर्स दी गई हैं। इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 3–5 घंटे वाइब्रेशन के साथ चलती है और 20 घंटे तक वाइब्रेशन के बिना चलती है। इसे चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। अगर 1 मिनट तक कनेक्शन नहीं होता या 10 मिनट तक कोई गतिविधि नहीं होती है तो यह ऑटो स्लीप पर चला जाता है। केबल की लंबाई 1 मीटर है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 158 मिमी, चौड़ाई 106 मिमी, मोटाई 58 मिमी और वजन 225 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल