गूगल ने अपनी सालाना डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में कुछ बड़े ऐलान किए हैं। एक नजर डालते हैं गूगल के उन प्रोडक्ट पर जिनका ऐलान गूगल आईओ 2016 में किया गया।
गूगल असिस्टेंट'ओके गूगल' सर्विस के बाद गूगल ने अपने नए प्रोडक्ट गूगल असिस्टेंट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। गूगल असिस्टेंट वो सब कुछ कर सकता है जो 'ओके गूगल' कर सकता है। इसके अलावा यह आपकी सहूलियत और प्राथमिकता के आधार पर काम को बांट सकता है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ऐप से उन मूवी की लिस्ट के बारे में पूछा जो उनके पास हों और जिनका आनंद वे ले सकें।
इसके बाद उन्होंने कहा, ''हम अभी बच्चों के साथ मूवी देखना चाहते हैं।'' जिसका मतलब है कि असिस्टेंट फैमिली-फ्रेंडली मूवी ऑफर करना होगा।
गूगल ने एक छोटी वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि गूगल असिस्टेंट क्या-क्या काम करने में सक्षम है।
गूगल होमकंपनी ने एक वायरलेस स्पीकर और स्मार्ट एप्लायंस हब (जिसे गूगल होम का नाम दिया गया है) से भी पर्दा उठाया गया। गूगल होम को इसी साल बाद में रिलीज किया जाएगा। यह प्रोडक्ट गूगल के क्रोमकास्ट डिवाइस से ऑडियो व वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकेगा। इसके अलावा यह स्मार्ट अप्लायंस को भी नियंत्रित कर पाएगा। गूगल होम स्मार्टफोन के साथ भी काम करेगा। अगर आप अपने डिनर रिजर्वेशन को बदलना चाहते हैं तो गूगल होम आपके मुताबिक आपके समय को एडजस्ट कर देगा।
एक डेमो वीडियो में, गूगल होम को बच्चों के होमवर्क में मदद करते (गूगल सर्च और गूगल ट्रांसलेट द्वारा) दिखाया गयाहै। वीडियो के अंत में परिवार को घर से निकलते समय गूगल होम को गुडबाय कहते दिखाया गया है।
गूगल ने फिलहाल इस सर्विस की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
एलोफेसबुक और दूसरे मैसेजिंग ऐप को टक्कर देने के लिए आ गया है गूगल का नया मैसेजिंग ऐप एलो।
एलो मैसेजिंग ऐप में जवाब देते समय टेक्स्ट सुझाव दिया जाएगा। यह सुझाव बिल्कुल उसी तरह होगा जैसा शॉर्ट ईमेल लिखते समय 'इनबॉक्स' ऐप में होता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी मैसेज में लिखा है, 'क्या हम कल लंच साथ कर सकते हैं?' तो एलो 'स्योर', 'सॉरी' या 'आई कैन नॉट' जैसे सुझाव देगा। जिससे यूजर अपने मैसेज के जवाब जल्द दे सकेंगे।
गूगल के
ब्लॉग पोस्ट में बताय गया है एलो मैसेजिंग ऐप इस तरह के 'स्मार्ट रिप्लाई' एक-दूसरे को तस्वीरें भेजते समय गूगल के इमेज रिकग्नाइजेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि हर कोई आपको ऑनलाइन ना देखे तो आपकी निजिता का सुरक्षा के लिए 'इनकॉग्निटो' मोड भी दिया गया है।