नया Gmail एड्रेस बनने के बाद पुराना एड्रेस भी काम करता रहेगा।
Google की Gmail मेल सर्विस में एक बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।
Photo Credit: Shutterstock
Gmail यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जो यूजर्स अपना मनचाहा Gmail एड्रेस चाहते थे अब उनकी यह ख्वाहिश पूरी होने वाली है। Google अपनी ईमेल सर्विस में एक बहुत बड़ा अपडेट करने जा रहा है जिसका इंतजार सालों से किया जा रहा था। अब यूजर्स को अपना Gmail एड्रेस बदलने की छूट होगी। यानी आपके Gmail एड्रेस में जो @gmail.com से पहले वाला हिस्सा होता है, उसे आप अपनी इच्छा से बदल सकते हैं। सीधे शब्दों में अब आपको मनचाहा Gmail एड्रेस बनाने की आजादी होगी। कैसे बदल सकेंगे अपना जीमेल एड्रेस, आइए विस्तार से बताते हैं।
नया, मनचाहा Gmail एड्रेस बनाने की आजादी
Google की Gmail मेल सर्विस में एक बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। 9To5Google की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने सपोर्ट पेज पर अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक यूजर्स बिना अपना अकाउंट गंवाए नया जीमेल एड्रेस पा सकते हैं। गूगल अकाउंट पर इसका कोई असर नहीं होगा और सबकुछ पहले जैसा रहेगा। यानी आपके अकाउंट से जुड़ी सारी चीजें जैसे कॉन्टेक्ट, ड्राइव फाइल, ईमेल, फोटो आदि सब ज्यों के त्यों बने रहेंगे।
पुराने Gmail एड्रेस का क्या होगा?
नया Gmail एड्रेस बनने के बाद पुराना एड्रेस भी काम करता रहेगा। उस पर मिलने वाले ईमेल वैसे ही मिलते भी रहेंगे। लेकिन आपके पास अब नया एड्रेस भी होगा। आप जिस एड्रेस से चाहें अपने अकाउंट में साइन-इन कर सकेंगे। कंपनी ने सुनिश्चित किया है कि पुराना एड्रेस किसी और यूजर को नहीं दिया जाएगा। वह आपके पास ही रहेगा और वैसे ही काम करता रहेगा।
एड्रेस बदलने की है लिमिट भी
डेटा और सर्विसेज पर होगा असर?
कंपनी ने कहा है कि नए एड्रेस पर स्विच करने से कुछ सर्विसेज और फीचर्स के इस्तेमाल में हल्की परेशानी आ सकती है। मसलन क्रोमबुक, गूगल कन्विनिएंस और रिमोट डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने में यूजर को कुछ अतिरिक्त स्टेप्स फॉलो करने होंगे। कंपनी ने कहा है कि यूजर अपने डेटा का बैकअप रखे और ऐप सेटिंग्स के रीसेट को भी ध्यान में रखकर बदलाव करे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी