इस महीने की शुरुआत में जीमेल में
50 एमबी तक के अचैटमेंट फाइल के लिए सपोर्ट मिलना शुरू हो गया था। और अब जीमेल वेब पर एक नया फ़ीचर जारी कर दिया गया है। अब जीमेल वेब पर वीडियो सीधे स्ट्रीम हो जाएंगी यानी उन्हें देखने के लिए पहले डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। अभी जीमेल में किसी वीडियो अटैचमेंट को देखने के लिए पहले डाउनलोड करना होता है।
इस नए अपडेट के साथ ही, किसी ईमेल में वीडियो अटैचमेंट के साथ क्लिप में एक थंबनेल भी होगा। इस पर डबल टैप करने से, यूट्यूब की तरह ही एक वीडियो प्लेयर में कंटेट स्ट्रीम होने लगेगा। यूज़र प्लेबैक स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं। यानी अब आप बिना डाउनलोड किए ही किसी वीडियो को देख पाएंगे। इसके अलावा वीडियो फाइल को प्ले करने के लिए किसी नेटिव ऐप की जरूरत भी नहीं होगी।
जीमेल वेब पर आया यह वीडियो स्ट्रीमिंग फ़ीचर यूट्यूब, गूगल ड्राइव और दूसरे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप की तरह ही है। इसलिए वीडियो डिफॉल्ट तौर पर ऑप्टिमल क्वालिटी में ही मिलते हैं। इस वीडियो को दुनिया भर के यूज़र के लिए जारी किया जा रहा है। अगले 15 दिनों में इसके सभी यूज़र तक उपलब्ध होने की संभावना है।
हाल ही में जीमेल एंड्रॉयड ऐप पर
सेंड एंड रिसीव मनी फ़ीचर को जारी किया गया था। इस फ़ीचर के जरिए अब यूज़र जीमेल ऐप से किसी यूज़र को सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको सिर्फ अटैचमेंट आइकन पर टैप करना है और 'सेंड मनी' विकल्प पर क्लिक करें। 'सेंड मनी' विकल्प से कैश के लिए रिक्वेस्ट भी भेजी जा सकती है और बिना किसी अतिरिक्त ऐप को इंस्टॉल किए बिना ही उस यूज़र को पैसे मिल जाएंगे जिसे भेजे गए हैं। आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए गूगल वॉलेट को रीचार्ज कर सकते हैं और फिर दुनियाभर में किसी भी जीमेल एंड्रॉयड और वेब यूज़र को अटैचमेंट के रूप में पैसे भेज सकते हैं।