ई-कॉमर्स रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने प्रबंधन के शीर्ष स्तर में फेर-बदल किया है। इसकी जानकारी सोमवार को दी गई। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और सीओओ बिन्नी बंसल कंपनी के नए सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) होंगे। मौजूदा सीईओ सचिन बंसल अब कंपनी के एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर बिन्नी कंपनी के कामकाज और प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार होंगे। कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन ई-कॉमर्स, ईकार्ट और मिंत्रा, अब बिन्नी को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा वह एचआर, फाइनेंस, लीगल, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन और कॉरपोरेट डेवलपमेंट विभाग की भी देखरेख करेंगे।
फ्लिपकार्ट के 8 साल के सफर के बारे में बिन्नी बंसल ने कहा कि कंपनी स्मार्टफोन और फैशन सेगमेंट खुद को शीर्ष पर बरकरार रखने में कामयाब रही है।
कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए डेटा के मुताबिक, फ्लिपकार्ट पर हर दिन 1 करोड़ विज़िट आते हैं और 60,000 विक्रेता इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर सबसे ज्यादा खरीदारी मोबाइल फोन, जूते, साड़ी, घड़ी और पावर बैंक की कैटेगरी में होती है।
फ्लिपकार्ट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर सचिन बंसल कंपनी को रणनीतिक दिशा देंगे और शीर्ष के अधिकारियों का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा नए निवेश की संभावनाओं को तलाशना भी सचिन की जिम्मेदारी होगी। सचिन कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन बने रहेंगे। मुकेश बंसल फ्लिपकार्ट के मुख्य बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मुखिया बने रहेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: