Facebook, Whatsapp व Instagram... कुछ ऐसी ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा इंसान कर रहा होता है। इन कुछ ऐप्स को हम अपने स्मार्टफोन में हमेशा लॉग-इन रखते है, जिसकी वजह से इन्हें बार-बार ईमेल आईडी व पासवर्ड डालकर ओपन नहीं करता। कई बार लम्बे समय तक आईडी ओपन न कर पाने की वजह से हम इन अकाउंट का पासवर्ड तक भूल जाते हैं। फेसबुक के साथ अक्सर यूज़र्स को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। यदि आप भी अपना फेसबुक पासवर्ड भूल गए हैं और दूसरे डिवाइस में अकाउंट को ओपन नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपकी इस परेशानी का हल बताने जा रहे हैं। दरअसल, फेसबुक पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में इसे रीसेट करने की सुविधा देता है, यदि आपको अपना पुराना पासवर्ड याद नहीं है तो आप पासवर्ड को रीसेट भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें फेसबुक का पासवर्ड रीसेट।
Facebook का पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी याद रखनी होगी, जिसका इस्तेमाल आप फेसबुक अकाउंट बनाते हुए किया था। इसके अलावा आप अपने फोन नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
How Reset Facebook Password
-सबसे पहले www.facebook.com पर जाएं और फेसबुक लॉइ-इन पेज ओपन करें।
-अब यहां आपको ईमेल आईडी डालना होगा और बिना पासवर्ड डाले Forgotten account पर क्लिक कर दें।
- नेक्सट स्क्रीन पर आपको अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर का इस्तेमाल करना है।
- अगले पेज पर आपसे पासवर्ड रिकवरी के लिए तीन ऑप्शन दिए जाएंगे, वो हैं यूज गूगल अकाउंट, सेंड कोड विया ईमेल या सेंड कोड विया मैसेज।
-ऊपर दिए तीनों विकल्पों में से जो आप चुनेंगे उस पर आपको एक कोड डिलीवर किया जाएगा।
-अब जो कोड आपको प्राप्त हुआ है उसे Next स्क्रीन पर भर दें।
-अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नया फेसबुक पासवर्ड सेट करना होगा।
इस प्रक्रिया के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को नए पासवर्ड के साथ ओपन कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।