सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की लोकप्रियता जहां अभी भी बरकरार है, वहीं फेसबुक मैसेंजर व स्नैपचैट उपयोगकर्ताओं से दूर होते जा रहे हैं। हालिया अध्ययन में यह खुलासा हुआ।
वेंचरबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज के विद्यार्थियों को स्थानीय रोजगार के मौकों से रूबरू कराने वाली साइट वेअप ने अमेरिका के एक हजार कॉलेजों में विद्यार्थियों से उनके पसंदीदा ऐप के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पाया गया कि फेसबुक मैसेंजर, स्नैपचेट व फ्री डिजिटल वॉलेट वेन्मो की लोकप्रियता तेजी से घट रही है।
अध्ययन में यह पाया गया कि फेसबुक मैसेंजर, स्नैपचैट तथा वेन्मो का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में हर वर्ष कमी आ रही है।
फेसबुक मैसेंजर की लोकप्रियता में फरवरी से सितंबर महीने के दौरान थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन सितंबर से दिसंबर के दौरान इसकी लोकप्रियता दोगुनी तेजी के साथ घटी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: