Facebook ने लोगों को उनकी 'सुहानी यादों' का आनंद लेने के लिए नया फीचर दिया है। दरअसल Facebook ने 'मेमोरीज़' नाम से एक डेडिकेटिड पेज दिया है, जिसमें यूज़र अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक पर साझा की गई यादों को एक जगह देख पाएंगे। इसमें पोस्ट और तस्वीरें होंगी, जो आपको फ्लैशबैक में ले जाएंगी। नए पेज वाला यह फीचर Facebook के पुराने On This Day फीचर का हिस्सा है।
सोमवार को कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर ओरेन होड ने बताया, ''हर दिन करीब 9 करोड़ से ज्यादा लोग 'ऑन दिस डे' फीचर को साझा कर पुराने दिन याद करते हैं। यह नया पेज एक जगह उन यादों को सहेजेगा।''
Friends Made On This Day नाम का एक सेक्शन होगा, जिसमें उन दोस्तों के नाम होंगे, जिनके साथ आप पहले वक्त बिता चुके हैं। या इनके साथ आपने वीडियो, तस्वीरें या कोलाज पोस्ट किए हैं। यहीं, Recaps of Memories विकल्प होगा, जिसमें यूज़र को मैसेज और शॉर्ट वीडियो की यादों को सहेजा जाएगा। इसी तरह Memories You May Have Missed सेक्शन भी हगा, जहां आपकी पिछले सप्ताह की मिस की गईं पोस्ट को दिखाया जाएगा। होड ने बताया, ''मिस की गई पोस्ट में न्यूज फीड, मोर का विकल्प यूज़र के ऐप में दिखने लगेगा। इन मेमोरीज़ को नोटिफिकेशन और मैसेज एक्सेज़ के ज़रिए भी न्यूज़ फीड में पाया जा सकेगा।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।