ट्विटर (Twitter) के बारे में इतनी बातें साल भर में नहीं हुई होंगी, जितनी एलन मस्क (Elon Musk) के इसे खरीदने के बाद से हो रही है। दो दिन नहीं हुए, जब माइक्रोब्लॉगिंग साइट के नए मालिक एलन ने ऐपल (Apple) पर ट्विटर को ऐप स्टोर से ब्लॉक करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मस्क ने कहा था कि ऐपल ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है और कंटेंट मॉडरेशन को लेकर प्रेशर डाला जा रहा है। अब जानकारी मिल रही है कि एलन मस्क और ऐपल के CEO टिम कुक (Tim Cook) के बीच मुलाकात हुई है।
खुद एलन मस्क ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है, जो बताता है कि यह मुलाकात Apple के मुख्यालय में हुई। मस्क के ट्वीट से ऐसा लगता है मानो टिम कुक ने उन्हें आमंत्रित किया। महज 5 सेकंड का एक वीडियो भी मस्क ने शेयर किया है, जिसमें संभवत: मस्क औेर टिम कुक आसपास खड़े हैं, क्योंकि उनकी झलक वीडियो में दिख रहे पानी में नजर आती है।
अपने ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा कि अच्छी बातचीत रही। हमने ट्विटर को ऐप स्टोर से हटाने को लेकर हुई गलतफहमी को भी दूर किया। साथ ही एलन ने यह भी बताया कि टिम स्पष्ट थे कि ऐपल ने कभी भी ऐसा करने के बारे में नहीं सोचा। मस्क ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगर एपल और गूगल की ओर से ट्विटर को ऐप स्टोर से हटाया जाता है तो वह अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद से मस्क को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ट्विटर में कई बदलाव किए हैं।
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने वहां बड़े पैमाने पर छंटनी की है। हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर किया गया है। जो बचे हैं, उनसे अतिरिक्त काम करवाया जा रहा है। कर्मचारियों को मिलने वाली कई सुविधाओं में कटौती की गई है। इस बीच, Twitter के पूर्व सेफ्टी हेड Yoel Roth का मानना है कि यह नए मालिक Elon Musk की लीडरशिप में ट्विटर सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं है। Roth ने इस महीने की शुरुआत में इस्तीफा दिया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।