OnePlus 9R आज 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को अमेजन ( Amazon) और OnePlus.in के जरिए खरीदा जा सकता है। OnePlus ने पिछले महीने भारत में OnePlus 9R के साथ OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को लॉन्च किया था। OnePlus 9R में आपको Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ 5G कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल रहा है। OnePlus 9R की मार्केट में सीधी टक्कर Vivo X60, iPhone 11, और Samsung Galaxy S20 FE से होगी। हम आपको यहां OnePlus 9R के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus 9R price in India, sale offers
OnePlus 9R की भारत में शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिल रही है। इस फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। फोन को कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ
Amazon, OnePlus.in, वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
OnePlus 9R specifications Features
OnePlus 9R ड्यूल सिम (नैनो) Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपल रेट वाले वाले 6.5 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल HDR 10+ सर्टिफाइड है और 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। OnePlus 9R में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट मिलता है, जिसे X55 5G मॉडल, 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
OnePlus 9R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एफ/1.7 अपर्चर, OIS और EIS सपोर्ट वाले 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर से लैस आता है। सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस है। कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसमें 480fps पर 720p और 240fps पर 1080p सुपर स्लो-मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर मिलता है।
OnePlus 9R में 4,500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग (Warp Charge 65T) सपोर्ट करती है।फोन की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, 2x2 MIMO, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC, GPS (L1+L5 डुअल बैंड), GLONASS, Galileo (E1+E5a डुअल बैंड), Beidou, A-GPS विकल्प मिलते हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, नॉयस कैंसलेशन सपोर्ट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी शामिल हैं। इसका डायमेंशन 161x74.1x8.4mm और वज़न 189 ग्राम है।