पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि OnePlus 9RT फोन को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह नया फोन भारत के साथ-साथ चीन में भी मौजूदा OnePlus 9R स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में पेश किया जाएगा।
OnePlus 9RT फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मार्च महीने में भारत में लॉन्च हुए OnePlus 9R स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा। माना जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा।
OnePlus 9RT स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही फोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus 8T स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर चलता है। इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 402 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है।
OnePlus 9 और OnePlus 9R दोनों ही फोन की सेल Amazon पर दोपहर 12 बजे Amazon Prime सदस्यों के लिए शुरू होने वाली है। वहीं, नॉन-प्राइम ग्राहक कल यानी 15 अप्रैल दोपहर 12 बजे से यह फोन खरीद सकेंगे।