MG Motor India देश में अपनी नई MG Astor को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने बुधवार को इस कार को दुनिया के सामने पेश किया और इसमें मौजूद कई आधुनिक टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी। इस वर्चुअल इवेंट में Astor कार के डिज़ाइन से भी पर्दा उठाया गया। एमजी एस्टर की भारत में कीमत की जानकारी अगले महीने जारी की जाएगी। MG Astor AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस है और ऑल-टाइम इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें Jio का सिम इंटिग्रेटेड आता है। इसमें कंपनी ने पहले से एडवांस लेवल 2 ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया है। इस तरह के फीचर्स सेगमेंट फर्स्ट है।
MG Astor ने बुधवार को Astor के ऊपर से पर्दा उठाया और इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि कंपनी ने कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स का खुलासा किया है। MG Astor हाई-एंड टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह कंपनी की पहली पर्सनल एआई असिस्टेंट से लैस कार होगी। इस सिस्टम को अमेरिकी कंपनी 'Star Design' द्वारा विकसित किया गया है। इस असिस्टेंट को और आकर्षक बनाने के लिए MG ने Astor के डैशबोर्ड के ऊपर एक इंटरैक्टिव रोबोट भी फिक्स किया है। यह आपकी सभी वॉइस कमांड से संबंधित जानकारियों को इंफोटेनमेंट सिस्टम पर दिखाएगा।
Astor पहली कार है जिसे कार-एज़-ए-प्लेटफॉर्म (CAAP) सॉफ्टवेयर दिया गया है। यह सिस्टम ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी पेचीदा और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें सब्सक्रिप्शन और सर्विस सिस्टम भी जोड़ा गया है, जिसमें MapMyIndia, Jio कनेक्टिविटी आदि शामिल हैं। इसमें Jio की e-SIM आती है, जिसके जरिए कार का सिस्टम हमेशा इंटरनेट से कनेक्टिड रहता है। Jio ने हाल ही में MG के साथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए साझेदारी की थी। कंपनी अपनी आने वाली कारों में भी जियो कनेक्टिविटी देगी।
इतना ही नहीं, MG ने Astor में लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। यह तकनीक मिड-रेंज रडार और कैमरों के साथ मिलकर काम करती है और ड्राइवर को अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलाइज़न वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल, रीयर ड्राइव असिस्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स मुहैया कराती है।