Gemini 3 Flash स्मार्ट होने के साथ-साथ काफी तेज भी है।
Gemini 3 Flash को गूगल ने लेटेस्ट एआई मॉडल के रूप में पेश कर दिया है।
Google ने अपने Gemini AI का लेटेस्ट मॉडल Gemini 3 Flash लॉन्च किया है। यह पुराने मॉडल्स से कई चीजों में तेज है। इसके साथ ही इसमें समझने की गहरी क्षमता है। नया एआई मॉडल Gemini 3 Flash अपनी गहरी समझ की बदौलत रीजनिंग, कोडिंग जैसे टास्क भी कर सकता है, इसके साथ ही यह डीपफेक को भी न सिर्फ पहचान सकता है, बल्कि यह बता सकता है कि उसे कैसे तैयार किया गया है। आइए जानते हैं इसके अन्य खास फीचर्स के बारे में।
Gemini 3 Flash को गूगल ने लेटेस्ट एआई मॉडल के रूप में पेश कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक नई छलांग दे दी है। कंपनी का नया एआई मॉडल कई मायनों में पुराने एआई मॉडल्स से बेहतर बताया गया है। कंपनी ने Gemini ऐप का डिफॉल्ट मॉडल बना दिया है। यानी ऐप सर्च अब इसी के माध्यम से होगी। ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी है। गूगल के अनुसार, यह मॉडल PhD-लेवल की रीजनिंग और नॉलेज रखता है। Flash की जबरदस्त क्षमता का इसी बात से पता चल जाता है कि GPQA Diamond में इसे 90.4% और Humanity's Last Exam में 33.7% स्कोर मिला है। यह वह क्षमता है जो इसे महंगे फ्रंटियर मॉडल्स के समक्ष ले आती है।
Gemini 3 Flash स्मार्ट होने के साथ-साथ काफी तेज भी है। इसकी गहरी समझ और रीजनिंग पावर इसे औरों से अलग बनाती है। डीपफेक को पहचानने में भी यह माहिर है। गूगल ने Resemble Intelligence में Gemini 3.0 Flash को इंटिग्रेट कर दिया है। यह डीपफेक की सिर्फ पहचान ही नहीं करता है बल्कि बता सकता है कि कंटेंट को किस आधार पर फ्लैग किया गया है।
Artificial Analysis पर Gemini 3 Flash ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है और Gemini 2.5 Pro से यह तीन गुना तेज पाया गया। इसकी लागत भी औरों के मुकाबले काफी कम है। इसकी कीमत 0.50 डॉलर (करीबन 45 रुपये) प्रति 10 लाख इनपुट टोकन और 3 डॉलर (करीबन 270 रुपये) प्रति 10 लाख आउटपुट टोकन रखी गई है। गूगल का मकसद Gemini 3 Flash के जरिए AI की रेस में एक कदम आगे निकलने का है। कंपनी का इरादा OpenAI जैसे दिग्गजों को टक्कर देना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैकर्स ने चुराया पोर्नहब यूजर्स का डाटा, सार्वजनिक करने की दी धमकी, फिरौती में मांगी ये चीज
Xiaomi 17 Ultra अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कैमरा सिस्टम और परफॉर्मेंस होगी इसकी जान!
Realme Neo 8 होगा 8000mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिप से लैस! जनवरी में लॉन्च के आसार
OnePlus Watch Lite लॉन्च, 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ