चीन के वुहू शहर में AiMOGA Robotics ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ह्यूमनॉइड पुलिस रोबोट तैनात किया है।
Photo Credit: AiMOGA Robotics
चीन में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात AiMOGA का ह्यूमनॉइड रोबोट
चीन किस तेजी से टेक्नोलॉजी की दुनिया में तरक्की कर रहा है, इसका अंदाजा वहां की सड़कों पर तैनात रोबोट ट्रैफिक पुलिस से लगाया जा सकता है। ट्रैफिक को संभालने के लिए रोबोट्स की रोड पर तैनाती पिछले साल से ही हो चुकी थी। शुरुआत कुछ अन्य कंपनियों की डील के साथ हुई और अब ग्लोबल मार्केट में लीड करने वाली कंपनियों में से एक AiMOGA Robotics ने चीन के वुहू शहर में अपना पहला इंटेलिजेंट ट्रैफिक पुलिसिंग रोबोट तैनात कर दिया है। Intelligent Police Unit R001 नाम का यह ह्यूमनॉइड रोबोट Zhongjiang Avenue और Chizhu Mountain Road के इंटरसेक्शन पर लगाया गया है। इस तैनाती के साथ AiMOGA ने पायलट टेस्टिंग से आगे बढ़ते हुए शहरी इलाकों में फ्रंटलाइन ऑपरेशंस के लिए ह्यूमनॉइड रोबोट्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
“ZhiJing R001” यानी हिंदी में समझदार पुलिस का बैज पहने यह रोबोट ट्रैफिक आइलैंड पर खड़ा होकर स्टैंडर्ड हैंड सिग्नल्स देता है। कंपनी के मुताबिक, R001 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम कर सके। इसका मकसद ट्रैफिक फ्लो और सड़क किनारे की व्यवस्था संभालना है, ताकि पुलिसकर्मी ज्यादा जटिल और संवेदनशील स्थितियों पर फोकस कर सकें।
Intelligent Police R001, AiMOGA की पुलिसिंग लाइन का पहला खास तौर पर तैयार किया गया ह्यूमनॉइड रोबोट है। फिलहाल इसका फोकस ट्रैफिक गाइडेंस और बिहेवियरल रिमाइंडर्स पर रखा गया है, खासकर नॉन-मोटराइज्ड व्हीकल्स जैसे साइकिल और ई-स्कूटर यूजर्स के लिए। यह रोबोट शहर के ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम से जुड़ा हुआ है और अनियमित व्यवहार को पहचानकर स्टैंडर्ड और शांत तरीके से अलर्ट या रिमाइंडर दे सकता है।
कंपनी के अनुसार, R001 में फिक्स्ड पोस्ट के लिए ऑटोनॉमस मूवमेंट, हाई-डेफिनिशन रोड मॉनिटरिंग और मल्टी-मोडल परसेप्शन जैसी क्षमताएं दी गई हैं। इन्हीं फीचर्स की मदद से यह भारी ट्रैफिक और शोर-शराबे वाले माहौल में भी भरोसेमंद तरीके से काम कर सकता है।
इंटरसेक्शन पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अक्सर तेज धूप, बारिश, वाहन प्रदूषण और शोर जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। AiMOGA का कहना है कि Intelligent Police R001 अभी ऐसे ही रिपीटिटिव और स्टैंडर्ड सिग्नलिंग टास्क संभाल रहा है। इससे ऑन-ग्राउंड स्टाफ पर फिजिकल प्रेशर कम करने और ह्यूमन-रोबोट कोलैबोरेशन को रियल कंडीशंस में परखने में मदद मिल रही है।
AiMOGA ने बताया कि वह सीनारियो-ड्रिवन डेवलपमेंट मॉडल पर काम करता है और उसके रोबोट्स अब तक 100 से ज्यादा अलग-अलग माहौल में तैनात किए जा चुके हैं। साल 2025 में कंपनी ने करीब 300 ह्यूमनॉइड और 1,000 क्वाड्रुपेड रोबोट्स की डिलीवरी की थी। इसी साल AiMOGA ने Series A फंडिंग राउंड पूरा किया और अपने हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के लिए EU सर्टिफिकेशन भी हासिल किया। फिलहाल कंपनी 30 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में ऑपरेट कर रही है।
चीन में पब्लिक-स्पेस रोबोट्स की तैनाती का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। दिसंबर में, हांगझोउ शहर में Hangxing No. 1 नाम का AI-पावर्ड ट्रैफिक रोबोट सड़कों पर काम करते हुए देखा गया था, जो ट्रैफिक कंट्रोल, वॉयस वॉर्निंग और वायलेशन डिटेक्शन करता है। वहीं पिछले साल ही नवंबर में UBTech Robotics ने Walker S2 ह्यूमनॉइड रोबोट्स को वियतनाम बॉर्डर के पास तैनात करने के लिए चीन के साथ एक समझौता किया था। यह सब संकेत देते हैं कि आने वाले समय में शहरी मैनेजमेंट और पब्लिक सेफ्टी में ह्यूमनॉइड रोबोट्स की भूमिका और बढ़ सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
झील में डूबी थी 5200 साल पुरानी नाव, जो मिला उसने सबको कर दिया हैरान!
धूप-धूल में नहीं खड़ा होगा इंसान, चीन का ट्रैफिक संभालेगी रोबोट पुलिस
Amazon Great Republic Day Sale 2026: ये 5 बेस्ट 10,000mAh पावरबैंक डील करें चेक, एक में है वायरलेस चार्जिंग
Flipkart Republic Day Sale: 65 इंच बड़े Xiaomi, Realme, TCL, Hisense स्मार्ट TV पर Rs 45 हजार तक डिस्काउंट!