आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की नौकरियां छीन रहा है और छीन लेगा इसकी चर्चा लगातार चल रही है।
Photo Credit: Unsplash/Steve Johnson
AI कई टास्क आसानी से कर सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की नौकरियां छीन रहा है और छीन लेगा इसकी चर्चा लगातार चल रही है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां एआई के चलते लोगों की नौकरियां गई हैं। अब Anthropic के CEO डारियो अमोदेई ने बताया है कि कैसे AI शुरुआती करियर की कई नौकरियां खा सकता है। उनकी चेतावनी है कि कंसल्टिंग, लॉ और फाइनेंस सेक्टर में नए स्तर पर आने वाली नौकरियां खतरे में हैं, क्योंकि AI सिस्टम उन टास्क को आसानी से संभालने लगे हैं जिनके लिए इन जूनियर्स की जरूरत होती है। कंपनी का अपना डाटा बताता है कि यह बदलाव उसके AI प्लेटफॉर्म क्लाउड का उपयोग करने वाले ऑफिस में पहले ही शुरू हो चुका है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे AI नौकरियों को खत्म कर रहा है।
AI कर रहा है पूरा काम
अमोदेई ने एंथ्रोपिक द्वारा क्लाउड का उपयोग करने वाले 3 लाख बिजनेस में इन बातों को देखा है। 183 अरब डॉलर मूल्य की यह कंपनी अपने रेवेन्यू का करीब 80 प्रतिशत उन एंटरप्राइज ग्राहकों से कमाती है जो क्लाउड को एक एसिस्टेंट टूल के बजाय फैसला लेने वाले के तौर पर देखते हैं। यह मॉडल कस्टमर सर्विस में मदद करता है, कठिन मेडिकल पेपर का विश्लेषण करता है, टेक्निकल कंटेंट ड्राफ्ट करता है और एंथ्रोपिक के अंदर कंपनी के करीब 90 प्रतिशत कंप्यूटर कोड लिखता है।
AI की इसी वजह के चलते अमोदेई मानते हैं कि एंट्री लेवल की नौकरियां सबसे ज्यादा खतरे में हैं। अमोदेई का मानना है कि जूनियर कंसल्टेंट, ट्रेनी वकील और नए फाइनेंशियल सलाहकारों की नौकरियों जहां पर रिसर्च, ड्राफ्टिंग, डॉक्यूमेंटेशन और पैटर्न विश्लेषण पर बहुत ज्यादा निर्भर करती हैं। इन सभी टास्क को क्लाउड पहले से ही ज्यादा तेजी और कम लागत पर कर रहा है। एंथ्रोपिक के ऑफिस के अंदर 60 से ज्यादा रिसर्च टीम इस बात पर ध्यान देती हैं कि ग्राहक काम को कैसे ऑटोमेट करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Starlink क्या है, कैसे करता है काम? भारत में इसकी कीमत से लेकर फायदे–कमियों तक, यहां समझें सब कुछ
Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
Xiaomi 17 के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च की तैयारी, NBTC पर हुई लिस्टिंग
Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म, बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा से होगी लैस!