ChatGPT के अलावा, Google Gemini, Grok समेत कई प्लेटफॉर्म यूजर्स को कई प्रकार की सर्विस की पेशकश करते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Andy Kelly
AI कई टास्क आसानी से कर सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज के समय में सिर्फ एक्सपर्ट या किसी खास प्रोफेशनल के लिए ही सीमित नहीं रहा है। अब आम इंसान भी इसका अपने रोजाना के जीवन में उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन कई चैटबॉट हैं जो कि फ्री और सब्सक्रिप्शन के साथ अपनी सर्विस प्रदान करते हैं। ChatGPT के अलावा, Google Gemini, Grok समेत कई प्लेटफॉर्म यूजर्स को कई प्रकार की सर्विस की पेशकश करते हैं। अगर आप भी सोच रहे होंगे कि रोजाना के ऐसे कौन से काम हैं जो कि एआई की मदद से हो सकते हैं तो यहां हम आपको कुछ के उदाहरण के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अगर आप कोई ईमेल लिखना चाह रहे हैं और उसमें आपको ज्यादा समय लग रहा है तो आप एआई की मदद से मिनटों में बड़ा ईमेल लिख कर तैयार कर सकते हैं और उसे एडिट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप एआई से ड्राफ्ट तैयार करवा कर अपने हिसाब से खुद भी एडिट कर सकते हैं।
जब भी सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो पोस्ट करने का मन करता है तो सबसे ज्यादा समय उसके लिए कैप्शन लिखने में लग जाता है। या तो बिना कैप्शन के पोस्ट की जाए जो कि अधूरी लगेगी या फिर लिखने के लिए सोचने में समय खराब किया जाए। मगर एआई की मदद से आप तुरंत ही कई कैप्शन पा सकते हैं जो कि आपकी पोस्ट के हिसाब से सटीक बैठेंगे।
कोई पैथोलॉजी या रेडियोलॉजी टेस्ट करवाने के बाद जब रिपोर्ट आती है तो आपको उसे समझने के लिए डॉक्टर से सलाह लेनी पड़ती है कि उसमें क्या लिखा गया है। जब तक डॉक्टर से अपॉइंटमेंट नहीं मिलती है तब तक इंतजार करना होगा। वहीं खुद पढ़ने का प्रयास करो तो उसमें बहुत समय लगता है, लेकिन आप एआई की मदद से उस टेस्ट रिपोर्ट को विस्तार से समझ सकते हैं और कोई चिंता का विषय है या नहीं इसके बारे में जान सकते हैं। (हालांकि, किसी भी नतीजे तक पहुंचने के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह ली जानी चाहिए)
अगर आप कोई कंटेंट पढ़ रहे हैं और आपको उस भाषा के बारे में बिलकुल भी ज्ञान नहीं है तो आप एआई की मदद से उस कंटेंट की भाषा को अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं, जिससे आप उसे आसानी से समझ और पढ़ पाएंगे।
फोटो एडिटिंग के लिए कुछ खास सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है और उसमें एडिटिंग की जानकारी होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। मगर अब एआई की मदद से आप सिर्फ सामान्य प्राम्प्ट देकर भी अपने फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं, जिसके लिए कोई प्रोफेशनल ज्ञान होना भी अनिवार्य नहीं है। यह काम आप मिनटों में कर सकते हैं।
अगर आप अपने स्कूल/कॉलेज का प्रोजेक्ट बना रहा है या फिर व्यापार करने या अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए आइडिया खोज रहे हैं तो इसमें ज्यादा समय या किसी व्यक्ति की सलाह पर निर्भर रहना अब जरूरी नहीं रह गया है। आप एआई की मदद से आसानी से अपने लिए आइडिया खोज सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि एआई आपको कई आइडिया दे सकता है, जिसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन