Xiaomi ने Mitu Children's Watch S1 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, कंपनी ने इसे खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया है। इस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसमें 448x368 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 1 GB रैम दी गई है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्मार्टवॉच में डुअल कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। आइए जानते हैं इसकी कीमत क्या है, और कौन से अन्य खास फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
Xiaomi Mitu Childrens Watch S1 price
Xiaomi Mitu Childrens Watch S1 की
कीमत 1199 युआन (लगभग 13,700 रुपये) है। स्मार्टवॉच की सेल 31 मई से शुरू होगी।
Xiaomi Mitu Childrens Watch S1 specifications
Mitu Children's Watch S1 में 1.78 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसमें 448x368 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 1 GB रैम दी गई है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
XiaomiToday के अनुसार, इसमें डुअल कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें वीडियो कॉल के दौरान डुअल कैमरा में स्विच कर सकते हैं। यानी कि बच्चों के माता-पिता वीडियो कॉल में बच्चों के साथ ही आसपास की लोकेशन को भी देख सकते हैं।
स्मार्टवॉच में सैटेलाइज पॉजीशनिंग के तहत GPS, Beidou, GLONASS, GALILEO, और QZSS का सपोर्ट दिया है। इसकी मदद से पेरेट्ंस 90 दिनों का रिकॉर्ड देख सकते हैं कि 90 दिनों में उनके बच्चे ने कहां पर क्या क्या किया। स्मार्टवॉच में SOS इमरजेंसी फंक्शन है। जिससे पेरेंट्स के पास समय समय पर अलर्ट जाता रहता है। जब भी बच्चा घर, स्कूल, आदि को छोड़ता है तो यह अलर्ट पेरेंट्स के पास भेज देती है।
स्मार्टवॉच में कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। जिसके तहत दिमाग की थकान, आंखों की थकान, तनाव, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल आदि को यह माप सकती है। इसके अलावा इसमें 100 से ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी कोर्स दिए गए हैं, जिसमें रस्सी कूदना, दौड़ना और लॉन्ग जम्प आदि शामिल हैं।
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच वॉटर रसिस्टेंट है। यह 20 मीटर तक पानी में खराब नहीं होती है। इसे Mitu App के माध्यम से कनेक्ट करके कंट्रोल किया जा सकता है। यह एक दिन के लिए चार्ज होने में केवल 6 मिनट का समय लेती है। इसकी बॉडी डिटेच भी हो सकती है ताकि बच्चे इसे कैमरा की तरह इस्तेमाल करके फोटो और वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं।