इस हफ्ते ही शाओमी ने एक इवेंट का आयोजन किया था। इस दौरान शाओमी एमआई मैक्स फैबलेट और कंपनी के कस्टमाइज़्ड रॉम एमआईयूआई 8 को लॉन्च किया गया। गौर करने वाली बात है कि इसी इवेंट में कंपनी के लोकप्रिय एमआई बैंड के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस को लॉन्च किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन में देरी के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
याद रहे कि शाओमी के सीईओ जून ली ने लॉच इवेंट से पहले ही एमआई बैंड 2 के
लॉन्च में 1 महीने की देरी होने की जानकारी दी थी। ली ने बताया था कि एमआई बैंड 2 का निर्माण आसान नहीं है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
अब कंपनी के सीईओ ली जून ने इस बैंड के लॉन्च की तारीख के संबंध में नया खुलासा किया है। चीन के लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो के जरिए शाओमी के संस्थापक ने बताया कि प्रोडक्शन का काम तेजी से शुरू हो गया है और एमआई बैंड 2 को जून महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
ज्ञात हो कि एमआई बैंड शाओमी का एक मात्र ऐसा प्रोडक्ट है जो दुनियाभर के देशों में उपलब्ध है। कंपनी की योजना तो अपने एमआई 5 फ्लैगशिप हैंडसेट को अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में बेचने की है, मगर इसमें अभी वक्त लगेगा।
शाओमी के एमआई बैंड 2 में एक स्पोर्ट डिस्प्ले हो सकता है जो इसका सबसे खास फीचर होगा। पिछली जेनरेशन की अपेक्षा यह सबसे बड़ा अपग्रेड होगा। अगली जेनरेशन का एमआई बैंड के बाद कनेक्टेड स्मार्टफोन पर वियरेबल (सिवाय छोटे डिस्प्ले) की निर्भरता कम होने की उम्मीद है।
खबरों के मुताबिक, एमआई बैंड 2 फिटनेस से जुड़ी दूसरी जानकारियों के अलावा
समय भी दिखाएगा। इससे पहले एक लीक तस्वीर में, वियरेबल के डिस्प्ले पर इसके बैटरी स्टेटस को देखा गया था। शाओमी के सीईओ जून ली को भी एक स्
मार्ट बैंड पहने देखा जा चुका है, जिसे एमआई बैंड 2 कहा जा रहा है।