Xiaomi के पोर्टफोलियो में कई स्मार्टवॉच शामिल हैं और अब लेटेस्ट लीक को सच माना जाए तो कंपनी अपनी लाइनअप में एक और Smartwatch जोड़ने की योजना बना रही है। इतना ही नहीं, आगामी शाओमी स्मार्टवॉच (Xiaomi Smartwatch) मौजूदा सभी स्मार्टवॉच के मुकाबले एक प्रीमियम फीचर्स से लैस आ सकती है। लीक के अनुसार, आगामी स्मार्टवॉच में ची वायरलेस चार्जिंग (Qi wireless charging) को सपोर्ट करेगी।
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station की लेटेस्ट
लीक इशारा देती है कि Xiaomi एक नई स्मार्टवॉच पर काम कर रही है, जो Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। टिप्सटर ने एक तस्वीर साझा की है, जो MIUI के लेटेस्ट डेवलपर वर्ज़न का स्क्रीनशॉट प्रतीत होता है। इसमें चीनी भाषा में टेक्स्ट लिखा है, जिसका अग्रेज़ी अनुवाद "वायरलेस रिवर्स चार्जिंग" होता है और उपर एक डिज़ाइन भी बना है, जिसमें मोबाइल फोन के बैक पर स्मार्टवॉच रखी दिखाई देती है। कुछ उसी तरह, जैसे आप रिवर्स वायरलेस चार्जिंग से लैस फोन पर सपोर्ट करने वाले किसी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
Photo Credit: Weibo (Digital Chat Station)
इसमें एक टॉगल भी दिखाई देता है, जो GizmoChina की
रिपोर्ट के अनुसार, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को ऑटोमैटिकिली बंद करने का विकल्प है। यदि इसे ऑन किया जाता है, तो यूज़र बैटरी प्रतिशत सेट कर सकता है, जिसके बाद रिवर्स चार्जिंग अपने आप बंद हो जाएगी।
Xiaomi के पोर्टफोलियो में इस समय कई स्मार्टवॉच शामिल है, लेकिन Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाली एक भी स्मार्टवॉच नहीं है। फिलहाल कंपनी ने आगामी वॉच को लेकर किसी प्रकार का इशारा नहीं दिया है। रिपोर्ट कहती है कि ऐसा हो सकता है कि आगामी वॉच Xiaomi द्वारा 2019 में लॉन्च की गई Mi Watch का अपग्रेड हो, जो Snapdragon Wear 3100 चिपसेट से लैस कंपनी की पहली स्मार्टवॉच थी।