सोनी Sony ने ईयर-एंड सेल शुरू कर दी है। कंपनी इसके तहत ब्राविया स्मार्ट टीवी Bravia smart TVs और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर छूट ऑफर कर रही है। सेल के तहत कंपनी स्पेसिफिक ब्राविया टीवी पर छूट, कैशबैक ऑफर और दो साल की वॉरंटी दे रही है। इसी तरह से ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, हेडफोन और ब्लूटूथ स्पीकर समेत ऑडियो प्रोडक्ट्स के रिटेल प्राइस पर भी सोनी ने 60 प्रतिशत तक की छूट दी है। कंपनी के अनुसार, यह सेल 3 जनवरी तक ऑफलाइन और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, कंपनी के ऑनलाइन स्टोर व अमेजॉन-फ्लिपकार्ट पर होगी।
कंपनी सिलेक्ट ब्राविया टीवी पर इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दे रही है साथ ही 30 प्रतिशत तक की छूट भी दे रही है। कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड Sony Bravia TV के कुछ मॉडल्स पर कंपनी दो साल की वॉरंटी भी दे रही है। इनमें Sony Bravia XR-65A8OJ IN5 शामिल है, जिसकी कीमत अभी 2,65,990 रुपये है, जबकि इसका रिटेल प्राइस 3,39,900 रुपये है। इसी तरह Sony Bravia KD-55X8OJ की कीमत वेबसाइट पर 87,390 रुपये है, जबकि इसकी MRP 1,09,900 रुपये है।
Sony की
वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ANC से लैस चार हेडफोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
Sony WH-1000XM4 के दाम 24,990 रुपये कर दिए गए हैं, जबकि इसका रिटेल प्राइस 29,990 रुपये है।
Sony WH-H910N को 9,990 रुपये पर सेल किया जा रहा है। इसकी MRP 24,990 रुपये है। इस बीच सोनी WH-CH710N की कीमत वर्तमान में 7,990 रुपये है, जबकि इसकी MRP 14,990 रुपये है। इसी तरह WH-XB900N की सेल 9,990 रुपये पर हो रही है। इसका रिटेल प्राइस 19,990 रुपये है।
Sony अपने ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स पर भी छूट दे रही है। कंपनी के WF-1000XM3 TWS ईयरबड्स को वर्तमान में 9,990 रुपये पर लिस्ट किया गया है। इसकी MRP 19,990 रुपये है। सोनी WF-SP800N TWS ईयरबड्स की कीमत 10,990 रुपये की गई है, जो इसके रिटेल प्राइस 18,990 रुपये से काफी कम है। वहीं, Sony WF-XB700 को 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 11,990 रुपये है। सोनी WF-H800, की कीमत जो 16,990 रुपये है। वह 6,990 रुपये में बिक रहा है।
Sony ने
SRS-XB13 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर को 3,590 रुपये में ऑफर किया है, जिसके लिस्टेड प्राइस 4,990 रुपये हैं। कंपनी सोनी WH-CH510 और WI-XB400 से शुरू होने वाले वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन पर भी छूट दे रही है। इनकी कीमत लिस्टेड प्राइस से काफी कम 2,990 और 2,790 रुपये है।
Sony WI-C400 की कीमत 3,990 रुपये से 2,990 रुपये हो गई है और Sony WI-C310 की कीमत 1,999 रुपये है, जो इसके लिस्टेड प्राइस 3,290 रुपये से काफी कम है।