Skullcandy Indy ANC कंपनी का पहला नॉइस कैंसिलेशन (ANC) ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स है, जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह ईयरफोन्स Skullcandy App के माध्यम से कस्टमाइज़ेबल Audiodo Personal Sound फीचर के साथ आता हैं। इसके अलावा, ईयरफोन्स में Tile tracker के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल आप तब तक सकते हैं जब डिवाइस आपसे खो जाता है। इसमें Ambient listening मोड भी मौजूद है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि ANC ऑन रहने के साथ 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
Skullcandy Indy ANC price in India, availability
Skullcandy Indy ANC ईयरफोन्स की कीमत भारत में 10,999 रुपये है। यह True Black कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इच्छुक ग्राहक इन ईयरफोन्स को खरीदने के लिए Skullcandy
वेबसाइट के माध्यम से प्री-बुक कर सकते हैं।
Skullcandy Indy ANC specifications
Skullcandy Indy ANC ईयरफोन्स स्वैट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड हैं। इसके अलावा इसमें 12mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। दोनों ही ईयरपीस में फुल मीडिया कंट्रोल और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। जैसे कि हमने बताया इन ईयरफोन्स में Ambient listening मोड दिया गया है, जिसे एक्टिवेट करने के लिए आपको बस मेन सेंसर पर टैप कर होल्ड करना है। इसके साथ ही इसमें Tile tracker सपोर्ट भी दिया गया है, यदि आप गलती से डिवाइस कहीं रखकर भूल गए हैं... तो आप Tile app के माध्यम से आसानी से डिवाइस को खोज सकेंगे।
Skullcandy का दावा है कि प्रत्येक ईयरबड्स में ANC ऑन रहने के बाद 5 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है, जबकि ANC ऑफ रहने पर इसका इस्तेमाल 9 घंटे तक किया जा सकता है। चार्जिंग केस के साथ अतिरिक्त चार्ज प्राप्त होता है, जो कि ANC ऑन होने पर 14 घंटे तक आपका साथ देता है, जबकि ऑफ होने पर इसका इस्तेमाल 23 घंटे तक किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि इस ईयरफोन्स में ANC ऑन रहने पर भी इसका इस्तेमाल 19 घंटे तक किया जा सकता है, जबकि ANC ऑफ होने पर यह 32 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। Indy ANC ईयरफोन ऐसे केस के साथ आते हैं, जिसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसमें रैपिड चार्ज फीचर है, जो 10 मिनट के चार्ज से 2 घंटे तक का प्लेटाइम देता है।