सैमसंग ने मंगलवार को अपने अनपैक्ड इवेंट में नए गैलेक्सी नोट 7 के लॉन्च के साथ ही नया गियर वीआर हेडसेट भी लॉन्च किया। नए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट में एक अलग होम बटन दिया गया है और यह 101 डिग्री व्यू फील्ड तक दिया गया है। नए सैमसंग गियर वीआर हेडसेट की कीमत 100 डॉलर (करीब 6,600 रुपये) है। गैलेक्सी नोट 7 के साथ ही यह गियर वीआर हेडसेट भी 19 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए अपने 360 डिग्री कैमरा, गियर 360 की कीमत का खुलासा भी कर दिया। कंपनी गियर 360 को 350 डॉलर (करीब 23,300 रुपये) में बेचेगी। इससे पहले सैमसंग ने सिर्फ अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया के लिए ही कीमत का ऐलान किया था।
गैलेक्सी नोट7,
गैलेक्सी एस7,
गैलेक्सी एस7 एज,
गैलेक्सी नोट 5,
गैलेक्सी एस6,
गैलेक्सी एस6 एज और
गैलेक्सी एस6 एज+ से कनेक्ट करने के लिए नए गियर वीआर में एक यूएसबी टाइप-सी और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। इस डिवाइस का वज़न 345 ग्राम और डाइमेंशन 207.8x122.5x98.6 एमएम है। यह गियर वीआर हेडसेट ब्लू ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 की
सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया आइरिस स्कैनर। सैमसंग के किसी स्मार्टफोन में यह फीचर पहली बार दिया गया है। पिछले गैलेक्सी नोट फोन की तरह ही गैलेक्सी नोट7 में एक एस पेन स्टायलस भी है। सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। कंपनी ने बताया है कि नया गैलेक्सी नोट7 सैमसंग कॉन्क्स सिक्योरिटी सूट के साथ आएगा। यह बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आएगा जिसमें आइरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले गैलेक्सी नोट7 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस 'डुअल पिक्सल' 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमरे के साथ एक डुअल-एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। हैंडसेट में सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।