सैमसंग ने सितंबर में आईएफए 2016 इवेंट में अपनी गियर एस3 सीरीज़ में नई स्मार्टवॉच
लॉन्च की थीं। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नई स्मार्टवॉच के दो वेरिएंट पेश किए थे- फ्रंटियर और क्लासिक। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच रेंज को लाने की योजना बना रही है। और जनवरी में इस लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
अभी सैमसंग गियर एस3 के भारत में लॉन्च से जुड़ी तारीख का पता नहीं चला है। लेकिन सैममोबाइल की
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जनवरी में इन स्मार्टवॉच को लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन स्मार्टवॉच के दोनों वेरिएंट भारत में लॉन्च किए जाएंगे पर अभी इनकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
गियर एस3 का फ्रंटियर मॉडल एक रग्ड आउटडोर लुक का बना है। जबकि क्लासिक वेरिएंट स्मार्टवॉच देखने में ज्यादा बेहतर दिखती है। हालांकि, दोनों वॉच में एक बड़ा डायलकेस है और ऐसा लगता है कि इन्हें पुरुष ग्राहकों के हिसाब से बनाया गया है।
ख़ास बात है कि, गियर एस3 का फ्रंटियर मॉडल एक सेल्युलर रेडियो चिप के साथ आता है जिससे स्मार्टवॉच को 4जी मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सकता है। इसका मतलब है कि वॉच को इंटरनेट से जोड़ने या कॉल करने के लिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी। यह एक ऐसा फ़ीचर है जो अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐप्पल की लेटेस्ट जेनरेशन स्मार्टवॉच सीरीज़ ऐप्पल वॉच सीरीज़ 2 में भी यह फ़ीचर नहीं है।
सैमसंग गियर एस3 स्मार्टवॉच ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस है। इसमें जीपीएस और एक बिल्ट-इन स्पीकर भी है। सैमसंग पे की सुविधा वाले देशो में इस वॉच से बिल भुगतान भी किया जा सकता है।