सैमसंग ने गुरुवार को अपना नया गियर फिट2 फिटनेस बैंड और गियर गियर आइकनएक्स कॉर्ड-फ्री ईयरबड लॉन्च कर दिए। सैमसंग गियर फिट2 की कीमत 179 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है और इसकी बिक्री 10 जून से शुरू होगी। वहीं गियर आइकनएक्स 2016 की तीसरी तिमाही की शुरुआत में मिलना शुरू होगा और इसकी कीमत का खुलासा भी तभी किया जाएगा।
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग का कहना है कि दोनों नए वियरेबल को ग्राहकों की फिटनेस जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये नए प्रोडक्ट कई तरह की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। नया गियर फिट2 पिछले गियर फिट की तुलना में कई सारे नए फीचर के साथ आता है। नया गियर फिट2 जीपीएस और हार्ट रेट सेंसर के साथ आता है।
सैमसंग के इस नए बैंड में ऑटो एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर दिया गया है जिसका मतलब है कि यूजर को स्पोर्ट्स बैंड को मैनुअली एक्टिवेट नहीं करना होगा। यह बैंड रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग जैसी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है।
इसके अलावा इस डिवाइस से एस हेल्थ और दूसरे फिटनेस ऐप के बीच आसानी से फिटनेस डाटा किया जा सकता है। गियर फिट2 एक नए 'स्टेप चैलेंज' के साथ आता है जिससे यूजर अपने दोस्त के साथ वन-टू-वन कॉम्पटीशन कर सकता है। स्मार्ट बैंड में एर अलग म्यूजिक प्लेयर दिया गया है जिसके लिए मोबाइल की जरूरत नहीं होती। बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, गियर फिट2 में 216x432 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 1.5 इंच कर्व्ड सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस 1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ आता है। इसमें 4 जीबी स्टोरेज दी गई है। गियर फिट2 में 200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
टाइज़ेन ओएस बेस्ड गियर फिट2 बैंड एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और उसके बाद चलने वाले डिवाइस को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिसका मतलब है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने पर भी इसे कोई नुकसान नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है। इसके अलावा यह एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर के साथ आता है।
सैमसंग गियर आइकनएक्स कॉर्ड-फ्री ईयरबड फिटनेस की जानकारी को ट्रैक कर सकता है। इसके अलावा यह यूजर की रनिंग परफॉर्मेंस के बारे में फीडबैक भी देता है। नए गियर आइकनएक्स तीन अलग-अलग साइज़ के ईयर टिप्स और विंगटिप्स के साथ आता है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत में से एक है कि इसे यूजर के कान में ईयरबड लगाने मात्र से एक्टिवेट किया जा सकता है। यह दूरी, गति, अवधि, ह्रदय की धड़कन और कैलोरी खपत जैसे फिटनेस डाटा को ट्रैक कर सकता है। यह एस हेल्थ ऐप के साथ सिंक भी कर देता है।
गियर आइकनएक्स में एक वॉयस गाइड फीचर दिया गया है जो यूजर के वर्कआउट प्रोग्रेस के बारे में वॉयस फीडबैक देता है। इसमें एक म्यूजिक प्लेयर भी है। इस डिवाइस में ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट है। 4 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाले सैमसंग के इस डिवाइस में 1,000 तक एमपी3 गाने स्टोर किये जा सकते हैं। इस ईयरबड में 47 एमएएच की बैटरी दी गई है।