सैमसंग ने गुरुवार को अपना नया गियर फिट2 फिटनेस बैंड और गियर गियर आइकनएक्स कॉर्ड-फ्री ईयरबड लॉन्च कर दिए। सैमसंग गियर फिट2 की कीमत 179 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है और इसकी बिक्री 10 जून से शुरू होगी।
सैमसंग ने 2 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले इवेंट के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कंपनी इस इवेंट में किन प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी।