Redmi Watch 3 Active को भारत में अगस्त में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच में 1.83 इंच LCD स्क्रीन है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है जो कि कनेक्टिविटी के लिए इस्तेमाल होता है। यह सिंगल चार्ज में 12 दिनों तक चल सकती है। अब कंपनी ने इसके लिए नया स्ट्रैप लॉन्च कर दिया है जो कि पीले रंग में आता है। कंपनी ने इसे Magic Yellow कलर नाम दिया है। आइए जानते हैं भारत में लॉन्च हुए इस नए स्ट्रैप का लुक कैसा है, और इसे किस प्राइस पॉइंट पर पेश किया है।
Redmi Watch 3 Active Magic Yellow Strap Price
Redmi Watch 3 Active के लिए कंपनी ने नया स्ट्रैप Magic Yellow पेश किया है। यूं तो इसकी कीमत 499 रुपये है, लेकिन अगर स्मार्टवॉच के साथ यूजर इसे खरीदता है तो कंपनी इसे 199 रुपये में दे रही है। यह नया स्ट्रैप
mi.com पर उपलब्ध है। वहीं, Redmi Watch 3 Active के प्राइस की बात करें तो वर्तमान में इस वॉच को 2799 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Redmi Watch 3 Active Specifications
रेडमी वॉच 3 एक्टिव में 1.83 इंच का LCD डिस्प्ले आता है जिसमें 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं जिसमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, आउटडोर साइकलिंग, वॉकिंग, ट्रैकिंग, ट्रेल रन आदि शामिल हैं।
Redmi Watch 3 Active में ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स भी हैं। यह वॉच स्लीप मॉनिटरिंग भी करती है। वियरेबल में 289mAh की बैटरी है, जिसके लिए कंपनी दावा करती है कि यह सामान्य इस्तेमाल में 12 दिनों तक चल सकती है, जबकि हैवी यूसेज में 8 दिनों तक चल सकती है। यह एंड्रॉयड 6.0 या आईओएस 12 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज से पेयर हो सकती है। वियरेबल का वजन 41.67 ग्राम है।