Live Now

Redmi Watch 3 Active : 1.83 इंच डिस्‍प्‍ले, 12 दिनों की बैटरी, ब्‍लूटूथ कॉलिंग के साथ आएगी नई रेडमी स्‍मार्टवॉच, जानें सभी खूबियां

Redmi Watch 3 Active : इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का आयताकार LCD डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 240×280 पिक्सल है।

विज्ञापन
Written by Himani Jha, Edited by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 28 जून 2023 17:47 IST
ख़ास बातें
  • रेडमी वॉच 3 एक्टिव को जल्‍द ग्‍लोबल मार्केट में लाया जाएगा
  • कंंपनी ने इसकी ऑफ‍िशियल झलक दिखा दी है
  • ब्‍लूटूथ कॉलिंग समेत कई खूबियों से लैस होगी नई रेडमी स्‍मार्टवॉच

रेडमी वॉच 3 एक्टिव को दो कलर ऑप्‍शंस- ब्लैक और ग्रे में लाया जाएगा।

Photo Credit: Xiaomi Global

Redmi Watch 3 Active को बहुत जल्‍द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। उससे पहले कंपनी की ग्‍लोबल वेबसाइट पर इसे अनवील किया गया है। इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का आयताकार LCD डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 240×280 पिक्सल है। यह वॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट और कई हेल्थ फीचर व वॉच फेस के साथ आएगी। कंपनी का यह भी दावा है कि Redmi Watch 3 Active की बैटरी सिंगल चार्ज में 12 दिनों तक साथ निभा सकती है। हैवी यूज पर भी यह 8 दिन चल सकती है। 

वॉच के प्रोडक्‍ट पेज से पता चलता है कि रेडमी वॉच 3 एक्टिव को दो कलर ऑप्‍शंस- ब्लैक और ग्रे में लाया जाएगा। यूजर ग्रीन और येलो स्‍ट्रैप्‍स को अलग से भी खरीद पाएंगे। शाओमी ने इस वॉच की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। 
 

Redmi Watch 3 Active के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

रेडमी वॉच 3 एक्टिव में 1.83 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा। यह 240×280 पिक्सल रेजॉलूशन और 450 निट्स तक एडजस्टेबल ब्राइटनेस देगा। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए भी सपोर्ट होगा। वॉच में 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड दिए जाएंगे, जिनमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, आउटडोर साइकलिंग, वॉकिंग, ट्रैकिंग, ट्रेल रन आदि शामिल हैं। 

Redmi Watch 3 Active के यूजर इस वॉच की मदद से ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट को मॉनिटर कर पाएंगे। यह वॉच स्लीप मॉनिटरिंग भी करेगी। 289mAh की बैटरी इसमें लगाई गई है, जिस पर रेडमी का दावा है कि सामान्य इस्‍तेमाल में यह 12 दिनों तक और हैवी यूज करने पर 8 दिनों तक चल जाती है। इस वॉच के साथ मैग्नेटिक चार्जर दिया जाएगा। 

रेडमी वॉच 3 एक्टिव को एंड्रॉयड 6.0 या आईओएस 12 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली डिवाइसेज से पेयर किया जा सकेगा। इसका वजन लगभग 41.67 ग्राम है। इस वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं।
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Alcatel ने अपने 3 अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को किया टीज
  2. Top Smartphones Under Rs 20,000: Moto G85 5G से लेकर Oppo K13 5G, ये हैं टॉप स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Alcatel ने अपने 3 अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को किया टीज, भारत में 27 मई को होंगे लॉन्च
  2. iQOO Watch 5: लॉन्च हुई ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर और 22 दिन के बैटरी बैकअप वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत
  3. Infinix GT 30 Pro के भारत में लॉन्च से पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, Master Edition भी आएगा!
  4. Amazon ड्रोन से अब iPhone, AirPods, Galaxy स्मार्टफोन भी होंगे डिलीवर
  5. Teclast T50 Mini टैबलेट लॉन्च हुआ 8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  6. Apple WWDC 2025: 9 जून से शुरू होगा Apple का बड़ा टेक इवेंट, iOS 19 और नए AI टूल्स की उम्मीद
  7. TCL ने 43 से 98 इंच तक बड़े TV भारत में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ किए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Google I/O 2025 Announcements: AI एडिटिंग ऐप Flow से लेकर Android XR तक, 15 सबसे बड़ी अनाउंसमेंट्स
  9. Vi ने इन स्पेशल पैक्स को किया अपडेट, अब विदेश में डबल डेटा और फ्री इनकमिंग कॉल्स के बेनिफिट्स!
  10. iQOO Neo 10 Pro+ लॉन्च हुआ 16GB रैम, 6800mAh बैटरी, 120W चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.