Realme ने भारत में Realme TechLife Watch R100 को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड की लेटेस्ट बजट स्मार्टवॉच एक क्लासिक सर्कुलर डायल से लैस होने के साथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। आइए इसकी कीमत और उपलब्धता के साथ-साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं। निर्धारित समय के अनुसार यह स्मार्टवॉच आई है।
Realme TechLife Watch R100 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Realme TechLife Watch R100 एक क्लासिक व्रिस्टवॉच है जो कि सर्कुल डायल के साथ आती है। इसमें 1.32 इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 360 x 360 पिक्सल है और 450 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल है। इसकी डिस्प्ले एक एल्यूमीनियम एलॉय चेसिस से घिरी हुई है जबकि रियर पैनल में मैट टेक्सचर है जो कि प्लास्टिक से बना है। 22mm सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ इस वियरेबल का वजन सिर्फ 46 ग्राम है। सेफ्टी के लिए इसमें IP68-रेटिंग दी गई है जो कि धूल और पानी से बचाव प्रदान करती है। इस स्मार्टवॉच को Realme Wear ऐप के जरिए लिंक किया जा सकता है। कंपेटिबल की बात करें तो यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। यह 100 से ज्यादा इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, स्टैस ट्रैकर और स्लीप रेट मॉनिटर मिलता है। इस स्मार्टवॉच में अन्य रेगुलर फीचर्स जैसे कि वैदर अलर्ट, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, रिमाइंडर, मासिक धर्म चक्र मॉनिटर और काफी कुछ मिलता है। सबसे खास बात यह है कि मार्केट में अधिकतर बजट स्मार्टवॉच के अलावा यह एक इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन कॉम्बो के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 मिलता है जो कि कॉल को सपोर्ट करता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस वॉच में 380mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 7 दिनों तक चल सकती है।
Realme TechLife Watch R100 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Realme TechLife Watch R100 की कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन सीमित समय के लिए इसे सिर्फ 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। उपलब्धता की बात की जाए तो इसकी पहली सेल 28 जून को 12 बजे शुरू होगी। इसे Realme.com से खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black और Grey कलर में उपलब्ध होगा।