नए मॉडल में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा लगा है।
Photo Credit: Ray-Ban
Meta और Ray-Ban ने मिलकर अपने स्मार्ट चश्मों की सेकेंड जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है।
Meta और Ray-Ban ने मिलकर अपने स्मार्ट चश्मों की सेकेंड जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है। दूसरी पीढ़ी के चश्में पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। इनमें 3K वीडियो का सपोर्ट दिया गया है। Meta AI में अब हिंदी भाषा का सपोर्ट भी इनमें जोड़ दिया गया है। इसके अलावा इनमें UPI से पेमेंट का सपोर्ट भी कंपनी ले आई है। नए मॉडल में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा लगा है। ऑडियो के लिए 5 माइक्रोस्पीकर इसमें लगे हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत कितनी है, और कौन से खास फीचर्स इनमें दिए गए हैं।
Ray-Ban Meta Gen 2 AI Glasses की कीमत भारत में 39,900 रुपये से शुरू होती है और यह 45,700 रुपये तक जाती है। कीमत फ्रेम और लेंस कॉम्बिनेशन के आधार पर तय होगी। नए स्मार्ट ग्लासेस को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट Ray-Ban India से खरीदा जा सकता है।
Ray-Ban Meta Gen 2 AI Glasses में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा लगाया है। यह कैमरा हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह 3 मिनट का वीडियो 3K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में कैप्चर कर सकता है। कैमरा में निकट भविष्य में स्लो मोशन और हाइपरलैप्स जैसे फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। ऑडियो सिस्टम भी अपग्रेड होकर आता है जिसमें 5 माइक्रो स्पीकर लगे हैं। टचपैड और कैप्चर बटन पर टैप आधारित कंट्रोल मिल जाता है। इससे यूजर म्यूजिक प्ले कर सकता है, फोटो ले सकता है और मैसेज सेंड कर सकता है।
बैटरी की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि नए चश्में सिंगल चार्ज में 8 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग केस के साथ कुल 48 घंटे का बैटरी बैकअप होने की बात कही गई है। इनमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी है और 20 मिनट में ये 50 प्रतिशत चार्ज हो जाते हैं।
Meta AI असिस्टेंट में अब कंपनी ने हिंदी का फुल सपोर्ट दे दिया है। 'Hey Meta' बोलकर असिस्टेंट को कमांड दी जा सकती हैं। इसकी मदद से यूजर फोटो ले सकता है, मैसेज सेंड कर सकता है और म्यूजिक को भी मैनेज कर सकता है। दीपिका पादुकोण की AI जनित वॉइस यह इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा नए चश्में खास फीचर UPI Lite पेमेंट्स के रूप में लेकर आते हैं। फीचर की मदद से यूजर QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकता है जो कि WhatsApp लिंक्ड बैंक अकाउंट के माध्यम से होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेक DigiLocker ऐप को लेकर सरकार की चेतावनी, स्कैम से बचाव के लिए करें ये काम
Ray-Ban Meta के नए स्मार्ट चश्में लॉन्च, हिंदी और UPI का भी सपोर्ट, जानें कीमत
बच्चों के लिए खास स्मार्टफोन HMD XploraOne जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
आ गया भारत का सरकारी टैक्सी ऐप, 100% किराया मिलेगा ड्राइवरों को, ग्राहकों को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे