Google ने मंगलवार को भारत में
Pixel Watch 3 को लॉन्च किया। डिवाइस 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ का वादा करता है और अब दो डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी ने Pixel 9 सीरीज को भी लॉन्च किया है। Pixel Watch 3 को 41mm और 45mm साइज में लाया गया है। दोनों वेरिएंट कंपनी के Actua डिस्प्ले से लैस हैं। पिक्सल वॉच 3 में कार्डियो लोड ट्रैकिंग फीचर को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा, यह फिटबिट यूजर्स को मॉर्निंग ब्रीफ फीचर का एक्सेस देगी।
भारत में Pixel Watch 3 की कीमत और उपलब्धता
भारत में Pixel Watch 3 के Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ 41mm मॉडल की कीमत 39,900 रुपये, जबकि 45mm डिस्प्ले और Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ बड़े मॉडल की कीमत 43,900 रुपये से शुरू होती है। 41mm और 45mm दोनों वेरिएंट हेजल, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलरवेज में उपलब्ध होंगे, लेकिन छोटा मॉडल एक अतिरिक्त पिंक कलर ऑप्शन में भी बेचा जाएगा।
कंपनी के अनुसार, Pixel Watch 3 भारत में 22 अगस्त को फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा रिटेल आउटलेट्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।
Pixel Watch 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Pixel Watch 3 दो डिस्प्ले साइज - 41mm और 45mm में पेश की गई है और दोनों वेरिएंट कंपनी के Actua डिस्प्ले से लैस हैं। Google का कहना है कि Pixel Watch 3 2,000nits के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करती है, जो पिछले साल के मॉडल से दोगुना है। अंधेरे में ब्राइटनेस 1 nit तक गिर सकती है। इसके बेजल्स पिछले मॉडल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक पतले हैं।
Google का कहना है कि Pixel Watch 3 यूजर्स को जटिल रन रूटीन प्लान करने की सुविधा देती है और कैडेंस, स्ट्राइड लेंथ, वर्टिकल ऑस्किलेशन जैसी डिटेल्स दिखाती है। यह यूजर्स को रिकवरी पर फोकस करने में मदद करने के लिए नए रेडीनेस और कार्डियो लोड ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करती है। Fitbit यूजर्स को मॉर्निंग ब्रीफ सुविधा तक एक्सेस मिलेगा, जो रात के समय हुए किसी भी तरह के बदलाव और हेल्थ इंफोर्मेशन की एक समरी तैयार करके दिखाता है।
Pixel Watch 3 की बैटरी लाइफ पिछले मॉडल के समान ही है। डिवाइस ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड के साथ 24 घंटे तक यूसेज का दावा करता है। Google का कहना है कि बैटरी सेवर मोड सक्षम होने पर घड़ी 36 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती है। हालांकि, Pixel Watch 3 का 41mm साइज वेरिएंट कंपनी की दूसरी पीढ़ी की स्मार्टवॉच की तुलना में 20 प्रतिशत तेज चार्जिंग रेट सपोर्ट करता है।