Oppo Enco Air ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन और Oppo Band Vitality Edition स्मार्टबैंड चीन में लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों प्रोडक्ट Oppo K9 5G स्मार्टफोन और Oppo K9 smart TV के साथ ही एक इवेंट में गुरूवार को लॉन्च कर दिए गए। Oppo Enco Air एक पारदर्शी केस के साथ आते हैं और Bluetooth v5.2 को सपोर्ट करते हैं। इनमें 'बेस बूस्टर ट्यूब' दी गई है। साथ ही फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। वहीं Oppo Band Vitality Edition में NFC, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग और AMOLED डिस्पले वाली टचस्क्रीन दी गई है।
Oppo Enco Air TWS earphones, Oppo Band Vitality Edition price, availability
Oppo Enco Air TWS इयरफोन को JD.com से प्री बुक किया जा सकता है। इनकी कीमत CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) है। हालांकि जो कस्टमर इसे प्री बुक करेंगे उनके लिए इसकी कीमत CNY 249 (लगभग 2,800 रुपये) रखी गई है। कलर वेरिएंट की बात करें तो ये ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। अप्रैल महीने में इन्हें सबसे पहले इटली में रिवील किया गया था।
Oppo Band Vitality Edition को भी JD.com से प्री बुक किया जा सकता है। इस स्मार्टबैंड की कीमत CNY 199 (लगभग 2,200 रुपये) है। जो कस्टमर इसे प्री बुक करेंगे उनके लिए इसकी कीमत CNY 149 (लगभग 1,700 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Oppo Enco Air और Oppo Band Vitality Edition ग्लोबल बाजार में कब उपलब्ध होंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Oppo Enco Air TWS earphones specifications, features
Oppo Enco Air TWS इयरफोन चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे का प्लेबैक देते हैं। Oppo का कहना है कि सिंगल चार्ज में प्रत्येक इयरबड 4 घंटे का प्लेबैक देती है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में इनसे 8 घंटे का प्लेबैक लिया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इनमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इयरफोन में सेमी इन-इयर डिजाइन है और इनमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर हैं। प्रत्येक बड में दो माइक्रोफोन हैं और एक बेस बूस्टर ट्यूब है जिससे कि ध्वनि काफी असरदार महसूस होती है।
Enco Air TWS इयरफोन में गेम मोड दिया गया है जो कि गेमिंग के दौरान ऑडियो और वीडियो के बीच बेहतर सिंक के लिए 47ms की लो-लेटेंसी देता है। चार्जिंग केस खुलने के साथ ही यह स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाते हैं। म्यूजिक को प्ले, पॉज करने या कॉल उठाने या समाप्त करने के लिए इनमें टच कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है। IPX4 रेटिंग भी इनमें दी गई है ताकि पानी के छीटों से प्रभाव रहित रहें। ये इयरफोन एंड्रॉयड और iOS दोनों ही के साथ कम्पेटिबल हैं।
Oppo Band Vitality Edition specifications, features
Oppo Band Vitality Edition में 1.1 इंच की AMOLED डिस्पले और 12 एक्सर्साइज मोड हैं। यह यूजर की नींद, हर्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) लेवल को भी मॉनिटर करता है। इसमें NFC का सपोर्ट है जिससे बिना टच पेमेंट संभव है। यह 50 मीटर तक पानी में टिका रह सकता है। सिंगल चार्ज में यह डिवाइस 14 दिन का रन टाइम दे सकती है।