• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • OnePlus Watch की प्री बुकिंग लॉन्च से पहले शुरू, रेंडर में दिखा स्मार्टवॉच का डिज़ाइन!

OnePlus Watch की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले शुरू, रेंडर में दिखा स्मार्टवॉच का डिज़ाइन!

OnePlus 23 मार्च को एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी, जिसके तहक OnePlus Watch को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी OnePlus 9 सीरीज़ स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी, जिसमें OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R स्मार्टफोन शामिल होंगे।

OnePlus Watch की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले शुरू, रेंडर में दिखा स्मार्टवॉच का डिज़ाइन!

अभी OnePlus Watch की कीमत की जानकारी सामने आना रहती है

ख़ास बातें
  • CNY 50 (लगभग 600 रुपये) की राशि देकर OnePlus Watch को बुक करें
  • OnePlus smartwatch में मिलेगा सर्कुलर डायल
  • 23 मार्च को लॉन्च होगी वनप्लस वॉच
विज्ञापन
OnePlus Watch की उपलब्धता का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन आगामी स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग चीन  में शुरू कर दी गई है। आपको बता दें, 23 मार्च को OnePlus एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी, जिसके तहक OnePlus 9 सीरीज़ स्मार्टफोन के साथ-साथ वनप्लस वॉच को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले इसके लिए चीन में प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। प्री-बुकिंग के अलावा, वनप्लस वॉच का कथित रेंडर भी ट्विटर पर लीक हुआ है, जिसमें वॉच का डिज़ाइन देखा जा सकता है। वनप्लस वॉच को लेकर कहा जा रहा है कि यह IP68 सर्टिफाइड बिल्ड और वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

China की ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट JD.com पर OnePlus Watch प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट है। लिस्टिंग में देखा जा सकता है कि स्मार्टवॉच को बुक कराने के लिए ग्राहकों को CNY 50 (लगभग 600 रुपये) की राशि डिपॉज़िट करनी होगी। बोनस के रूप में प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को वनप्लस वॉच के फाइनल खरीद पर CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) तक का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, अभी इस स्मार्टवॉच की सटिक कीमत की जानकारी सामने आना रहती है।

JD.com साइट की लिस्टिंग में देखा जा सकता है कि वनप्लस वॉच ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसके अलावा अन्य जानकारियों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।

Unbox Therapy ने वनप्लस वॉच का रेंडर ट्वीट किया गया, जिसमें वॉच का डिज़ाइन देखा जा सकता है। डिज़ाइन की बात करें, तो इस वॉच में सर्कुलर डायल डिज़ाइन दिया जा सकता है, जिसके साथ रिस्ट स्ट्रैप पैटर्न दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के दायीं ओर दो फिज़िकल बटन दिए होंगे, जिसमें से एक में वनप्लस ब्रांडिंग दी गई है।

वनप्लस वॉच के लीक रेंडर में इसका डिज़ाइन Oppo Watch RX से काफी मेल खाता है। यहां यह ध्यान देना जरूर है कि OnePlus और Oppo दोनों का स्वामित्व एक ही कंपनी BBK Electronics के पास है।
 

OnePlus Watch specifications (expected)

यदि हम पुरानी रिपोर्ट को देखें, तो वनप्लस वॉच में 46mm डायल साइज़ और ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन दिया जाएगा। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट और SpO2 ऑक्सीज़न सैचुरेशन सेंसर के साथ-साथ IP68 सर्टिफाइड बिल्ड मौजूद हो सकते हैं। इसमें फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स सपोर्ट मौजूद हो सकता है, जिसमें swimming mode दिया जाएगा। इसके अलावा, इस वॉच में 4 जीबी की स्टोरेज और वार्प चार्ज टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो कि 20 मिनट के चार्ज पर हफ्तेभर की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा।

वनप्लस वॉच Google के Wear OS पर काम कर सकता है। हालांकि, वनप्लस के को-फाउंडर और सीईओ ने हाल ही में खुलासा किया था कि यह कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जो कि Wear OS की तुलना में अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।

OnePlus 23 मार्च को एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी, जिसके तहक OnePlus Watch  को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी OnePlus 9 सीरीज़ स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी, जिसमें OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R स्मार्टफोन शामिल होंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , OnePlus Watch Specifications, OnePlus Watch, OnePlus
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में Rs 1,29,999 में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग ओपन
  2. Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू, प्री-बुकिंग ओपन
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  5. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  6. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  7. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  9. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  10. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »