NoiseFit Origin स्मार्टवॉच AMOLED स्क्रीन, 7 दिन बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत

स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग सेंसर, और फीमेल हेल्थ साइकिल आदि शामिल हैं।

NoiseFit Origin स्मार्टवॉच AMOLED स्क्रीन, 7 दिन बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Noise

NoiseFit Origin में 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

ख़ास बातें
  • वॉचफेस बदलने के लिए 100 से ज्यादा विकल्प इसमें मौजूद हैं।
  • स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
  • इसमें EN1 चिपसेट लगा है और यह Nebula UI के साथ आती है।
विज्ञापन
NoiseFit Origin नई स्मार्टवॉच NoiseFit की ओर से भारत में लॉन्च की गई है। इसमें EN1 चिपसेट लगा है और यह Nebula UI के साथ आती है। इस UI के लिए कंपनी का दावा है कि यह पुराने मॉडल्स की तुलना में इसकी परफॉर्मेंस को 30 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। बैटरी बैकअप के लिए मामले में यह 7 दिन तक चल सकती है। इसमें लैदर, सिलिकॉन और मेग्नेटिक क्लास्प स्ट्रैप के ऑप्शन मिल जाते हैं। आइए जानते हैं कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

NoiseFit Origin price in India, availability

NoiseFit Origin की भारत में कीमत 6,499 रुपये है। यह Noise India की वेबसाइट और Croma रिटेल स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा स्मार्टवॉच को Flipkart और Amazon से भी खरीदा जा सकेगा। सेल 7 जून से शुरू होने वाली है। कलर ऑप्शंस में Jet Black, Silver Grey, Midnight Black, Mosaic Blue, Classic Black, और Classic Brown की चॉइस यूजर के लिए दी गई है। 
 

NoiseFit Origin specifications

NoiseFit Origin में 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। जैसा कि पहले बताया गया है, स्मार्टवॉच में EN1 चिपसेट है और यह Nebula UI पर रन करती है। यह इसकी मदद से पुराने मॉडल्स की तुलना में परफॉर्मेंस को 30% फास्ट बनाता है। 

स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग सेंसर, और फीमेल हेल्थ साइकिल आदि शामिल हैं। इसमें 100 से ज्यादा एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है। वॉचफेस बदलने के लिए भी 100 से ज्यादा विकल्प इसमें मौजूद हैं। NoiseFit ऐप की मदद से इन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है।

NoiseFit Origin में 7 दिन तक बैटरी लाइफ मिलती है। यानी सिंगल चार्ज में यह 7 दिन चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट इसमें दिया गया है। यह स्टेनलैस स्टील बिल्ड में आती है। वॉच में 3ATM वॉटर रसिस्टेंस दिया गया है। साथ ही इसमें फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन मिलता है। 
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • Design and comfort
  • Tracking accuracy
  • Companion app
  • Software and ecosystem
  • Battery life
  • खूबियां
  • Premium Appearance
  • Smooth UI
  • Crisp and Bright Display
  • कमियां
  • No Auto Brightness Feature
  • No GPS
Strap MaterialSilicone
Dial ShapeRound
Display TypeAMOLED
Ideal ForUnisex
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »