Microsoft HoloLens 2 MR हेडसेट भारत में लॉन्च, जानें प्राइस और खूबियां...

Microsoft HoloLens 2 की कीमत की सटिक जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, इसको अमेरिका में $3,500 (लगभग 2,60,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया था। भारत में इसे कमर्शियल ऑथराइज्ड रिसेलर सॉफ्टलाइन और टीम कम्प्यूटर के जरिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

Microsoft HoloLens 2 MR हेडसेट भारत में लॉन्च, जानें प्राइस और खूबियां...
ख़ास बातें
  • Microsoft HoloLens 2 स्नैपड्रैगन 850 प्रोसेसर से लैस है
  • माइक्रोसॉफ्ट होलोलेंस 2 ऑरिज़न HoloLens का सक्सेसर है
  • डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का RGB कैमरा सेंसर है
विज्ञापन
Microsoft HoloLens 2 को भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। इस MR हेडसेट को साल 2019 में Mobile World Congress (MWC) के दौरान लॉन्च किया गया था, जो कि ऑरिज़न HoloLens का सक्सेसर है। इस डिवाइस में दिमाग और आंखों को ट्रैक करने के सेंसर्स दिए गए हैं और यह यूज़र्स को होलोग्राम के साथ इंट्रेक्ट करने की इजाजत देता है। होलोलेंस 2 का उद्देश्य शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करके विभिन्न समस्याओं का हल निकालने में मदद करना है। Microsoft का दावा है कि इस हेडसेट का इस्तेमाल कई मामलों में किया जा सकता है, जिसमें कंस्ट्रक्शन साइट आदि सब शामिल है।
 

Microsoft HoloLens 2 availability in India

Microsoft HoloLens 2 की कीमत की सटिक जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, इसको अमेरिका में $3,500 (लगभग 2,60,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया था। भारत में इसे कमर्शियल ऑथराइज्ड रिसेलर सॉफ्टलाइन और टीम कम्प्यूटर के जरिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
 

Microsoft HoloLens 2 specifications, features

Augmented Reality (AR) और Virtual reality (VR) हेडसेट्स जिसमें Oculus Quest 2 और PlayStation VR2 शामिल है, यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसके विपरित Microsoft HoloLens 2 इंटरप्राइज़ और बिजनेस को टारगेट करता है। इस हेडसेट को ऑरिज़न HoloLens मॉडल के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में पेश किया गया है, जो कि साल 2016 में पेश किया गया था लेकिन यह भारत लेकर नहीं आया गया। होलोलेंस 2 को लेकर कहा गया है कि यह MR अनुभव प्रदान करते हुए कम्प्यूटर जनरेशन ग्राफिक्स के साथ रिमोट मेंटेनेंस, ट्रेनिंग, सिमुलेशन आदि को इनेबल करेगा।  

HoloLens 2 सी-थ्रू होलोग्राफिक लेंस दिया गया है, जो कि 2K 3:2 लाइट इंजन के साथ आता है। यह हेडसेट पर 3डी व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इस डिवाइस में चार विज़िबल लाइट कैमरा सेंसर और दो इन्फ्रारेड (IR) कैमरा सेंसर दिए गए है, जो कि क्रमश: दिमाग और आंखों की ट्रैकिंग को इनेबल करते हैं। हेडसेट में 1 मेगापिक्सल का time-of-flight (ToF) डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो कि AR रिजल्ट्स को एन्हैंस्ड करता है। इसके अलावा, इसमें 8 मेगापिक्सल का RGB कैमरा सेंसर दिया गया है, जो कि 30fps फ्रेम रेट पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सक्षम करता है।  

Microsoft ने HoloLens 2 में माइक्रोफोन दिया है, जिसमें पांच चैनल ऑडियो इनपुट मौजूद हैं। हेडसेट में शानदार साउंड-अनुभव के लिए बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है।

यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 850 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी LPDDR4x DRAM और 64 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह हेडसेट Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के कस्टम वर्ज़न पर काम करता है जिसका नाम Windows Holographic है, इसमें Microsoft Edge, Dynamics 365 Remote Assist, Dynamics 365 Guides और 3D Viewer दिया गया है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सैमसंग की नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज ने भारत में बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड
  2. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  5. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  6. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  7. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  8. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  9. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  10. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »