Mi Smart Band 5 और Mi Watch Revolve को Xiaomi के Smarter Living 2021 वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है, जो कि कल 29 सितंबर को आयोजित होगा। लॉन्च से एक दिन पहले टिप्सटर द्वारा इन दो डिवाइस की कथित कीमत ऑनलाइन लीक कर दी गई है। लेटेस्ट लीक के अनुसार, मी वॉच रिवॉल्व स्मार्टवॉच मी स्मार्ट बैंड 5 फिटनेस बैंड की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है। माना जा रहा है कि मी वॉच रिवॉल्व स्मार्टवॉच Mi Watch Color का रिब्रांडेड वर्ज़न होगी, जिसे इससे पहले चीन में लॉन्च किया गया था।
Mi Smart Band 5, Mi Watch Revolve price in India (expected)
टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए आगामी
Mi Smart Band 5 और Mi Watch Revolve की कथित कीमत की जानकारी दी है। मी स्मार्ट बैंड 5 को लेकर बताया गया है कि इसकी ज्यादा से ज्यादा रीटेल कीमत 2,999 रुपये होगी। इसका मतलब है कि इसकी सेल कीमत और भी ज्यादा कम होगी, टिप्सटर अग्रवाल ने कीमत का सुझाव देते हुए बताया है कि इसकी कीमत 2,499 रुपये हो सकती है। मी वॉच रिवॉल्व को लेकर टिप्सटर ने जानकारी दी है कि इसकी कीमत भारत में 10,999 रुपये होगी। अग्रवाल के मुताबिक यानी इसकी सेल कीमत 9,999 रुपये हो सकती है। टिप्सटर ने ट्वीट में Mi Smart AI Speaker का भी उल्लेख किया है, हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Mi Smart Band 5, Mi Watch Revolve features
Xiaomi लॉन्च से पहले विभिन्न
टीजर ज़ारी कर रहा है। मी वॉच रिवॉल्व को लेकर
जानकारी दी गई है कि यह कई वॉच फेस, स्लिप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, VO2 मैक्स मॉनिटरिंग आदि से लैस होगा।
मी स्मार्ट बैंड में बैक पर मैग्नेटिक चार्जिंग पिन के साथ आ सकता है और इसमें विभिन्न स्पोर्ट्स मोड शामिल होंगे। बता दें, यह फिटनेस बैंड
Mi Smart Band 4 का सक्सेसर है, जो कि पिछले साल लॉन्च किया गया था। मी स्मार्ट बैंड 5 को चीन मेम जून में
लॉन्च किया गया था। मी वॉच रिवॉल्व
Mi Watch Color का रीब्रांड वर्ज़न हो सकता है, जिसे चीन में लॉन्च किया गया था।
मी स्मार्ट बैंड 5 में 1.1 इंच कलर्ड एमोलेड डिस्प्ले, 11 स्पोर्ट्स मोड और 100 नए एनिमेटिड वॉच फेस से लैस होगा। Xiaomi का दावा है कि बैंड का एनएफसी वेरिएंट सिंगल चार्ज में 14 दिनों की बैटरी लाइफ देता है और स्टेंडर्ड वर्ज़न 20 दिनों तक चलता है। वहीं, अगर मी वॉच रिवॉल्व मी वॉच कलर का रीब्रांड वर्ज़न होगी, तो यह स्मार्टवॉच में 1.39 इंच (454x454 pixels) एमोलेड डिस्प्ले, 5ATM वाटर रसिस्टेंट के साथ आएगी। इसके अलावा, मी वॉच में 420 एमएएच बैटरी दी जाएगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 14 दिन की बैटरी देगी।