Xiaomi Mi Band 4 Sale: शाओमी मी बैंड 4 आज पहली बार दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। याद करा दें कि Smarter Living 2020 इवेंट के दौरान Xiaomi ने Mi Band 4 को भारतीय बाजार में उतारा था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Mi Band 3 का अपग्रेड वर्जन है मी बैंड 4। अब बात Mi Band 4 की कुछ अहम खासियतों की। मी बैंड 4 में 0.95 इंच का कलर एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है। अगर आप भी मी बैंड 4 को खरीदने के इच्छुक हैं तो आइए अब आपको शाओमी मी बैंड 4 की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।
Mi Band 4 Price in India
भारत में शाओमी मी बैंड 4 की कीमत 2,299 रुपये तय की गई है। मी बैंड 4 सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट
Amazon, कंपनी की आधिकारिक साइट
Mi.com और मी होम पर शुरू होगी। मी बैंड 4 के पांच स्ट्रैप कलर्स हैं लेकिन यूजर्स मी बैंड 4 पर मी बैंड 3 के स्ट्रैप को भी फिट कर सकते हैं।
Mi Band 4 Features
शाओमी मी बैंड 4 में 0.95 इंच का एमोलेड कलर टच डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 120x240 पिक्सल) है। यह डिवाइस 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है। मी बैंड 4 में 3 एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और 3 एक्सिस जायरोस्कोप है। Xiaomi ने अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को म्यूजिक कंट्रोल फीचर और 6 वर्कआउट मोड के साथ लॉन्च किया है। मी बैंड 4 अनलिमिटेड कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आएगा।
रनिंग जैसी ट्रैकिंग एक्टिविटी के अलावा Mi Band 4 अब ऑटोमैटिक स्ट्रोक रिकग्निशन के साथ स्विमिंग जैसी गतिविधियों को भी ट्रैक करेगा। मी बैंड 4 में स्टेप ट्रैकर, एक्टिविटी रिकग्निशन, स्विम ट्रैकिंग, मैसेज अलर्ट, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, म्यूजिक कंट्रोल आदि कई फीचर्स हैं। इस फिटनेस बैंड में 135 एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 20 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।
इसके अलावा यूज़र्स के फोन में आने वाले टेक्स्ट मैसेज और वॉयस कॉल्स का भी नोटिफिकेशन मिलेगा। डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन खोजने या गाने बदलने के लिए किया जा सकेगा। Mi Band 4 के डिस्प्ले में कलरफुल वॉच फेसेज के लिए सपोर्ट है। Mi Smart Band 4 में डिवाइस फाइंडर, स्टॉपवॉच, अलार्म, आइडल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और गोल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।