Mi Band 4 भारत में 17 सितंबर को हो सकता है लॉन्च

Mi Band 4 Launch Date in India: Mi Band 3 के बाद अब शाओमी अपने नए मी बैंड 4 को भारत में उतारने की तैयारी में है। जानें नए मी बैंड के बारे में।

Mi Band 4 भारत में 17 सितंबर को हो सकता है लॉन्च

Mi Band 4 India Launch: मी बैंड 4 में है 0.95 इंच का कलर एमोलेड डिस्प्ले

ख़ास बातें
  • Mi Band 4 Features में है 0.95 इंच का कलर एमोलेड डिस्प्ले
  • शाओमी मी बैंड 4 किफायती फिटनेस वियरेबल है
  • Mi Band 3 का अपग्रेड वर्जन है मी बैंड 4
विज्ञापन
Mi Band 4 Launch Date in India: Mi Band 3 के बाद अब शाओमी अपने नए मी बैंड 4 को भारत में उतारने की तैयारी में है। Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस बात का संकेत दिया है कि Mi Band 4 को भारत में 17 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। मी बैंड 4 की भारत में कीमत क्या होगी, फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है लेकिन इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम हो सकती है। आइए जानते हैं  Xiaomi के नए मी बैंड 4 के बारे में।
 

Mi Band 4 price in India

भारत में मी बैंड  4 का क्या दाम होगा, इस बात से पर्दा उठना अभी शेष है। लेकिन चीनी मार्केट में Xiaomi मी बैंड 4 की शुरुआती कीमत 169 चीनी युआन (करीब 1,700 रुपये) है। यह दाम स्टेंडर्ड एडिशन का है। इसका एनएफसी वेरिएंट भी है जिसे 229 चीनी युआन (करीब 2,300 रुपये) में बेचा जाएगा। कुछ समय पहले इस बात की जानकारी मिली थी कंपनी ने मात्र 8 दिनों में मार्केट में 10 लाख से ज़्यादा शाओमी मी बैंड 4 को उपलब्ध करा दिए हैं।

यह भी पढ़ें-  फिटनेस बैंड जो सस्ते तो हैं लेकिन आएंगे हर दिन आपके काम

जैसा कि हमने आपको बताया शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने हाल में ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने '4' पर फोकस किया है। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि Xiaomi भारत में मी बैंड 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
 

Mi Band 4 Features

चीन में Mi Band 4 को लॉन्च किया जा चुका है जिससे इसके स्पेसिफिकेशन का पता चला है। शाओमी मी बैंड 4 में 0.95 इंच का कलर एमोलेड डिस्प्ले है। रिजॉल्यूशन 120x240 पिक्सल है और यह 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। नया मॉडल टच इनपुट को सपोर्ट करता है। इसमें वॉयस कमांड्स को इनेबल करने के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है।

मी बैंड 4 में सिक्स एक्सिस एक्सेलेरोमीटर है। बताया गया है कि यह फिजिकल एक्टिविटी को मॉनीटर करने में मदद करेगा। डिवाइस 5 ATM रेटेड है। Xiaomi ने अपने मी बैंड 4 में पेमेंट मोड इंटीग्रेट किया है। यूज़र्स को क्यूआर कोड दिखाने के लिए स्क्रीन पर स्वाइप करना पड़ेगा। ऐसा करके मी बैंड 4 से पेमेंट करना संभव होगा।

बिल्ट-इन माइक्रोफोन के कारण मी बैंड 4 वॉयस कमांड की पहचान कर सकता है। Xiaomi ने खुलासा किया है कि यूज़र्स नए मी बैंड के ज़रिए वॉयस कमांड भेज पाएंगे। ऐसा करके कंपेटबल डिवाइस को नियंत्रित किया जा सकेगा। मी बैंड 4 का एमोलेड डिस्प्ले पैनल यूज़र्स को उनके फिजिकल एक्टिविटी के बारे में जानकारी देगा।

इसके अलावा यूज़र्स के फोन में आने वाले टेक्स्ट मैसेज और वॉयस कॉल्स का भी नोटिफिकेशन मिलेगा। डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन खोजने या गाने बदलने के लिए किया जा सकेगा। यह अब लाइव वेदर और स्टॉक अपडेट का भी देगा। Mi Band 4 के डिस्प्ले में 77 कलरफुल वॉच फेसेज और सिक्स स्पोर्ट्स मोड्स के लिए सपोर्ट है। इस फिटनेस बैंड के बारे में 20 दिनों की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Pixel 9a पर Rs 7,000 का फ्लैट डिस्काउंट, कोई स्पेशल शर्त नहीं, बस यूज करें ये कॉमन कार्ड!
  2. Xiaomi का नया पावर बैंक फोन के पीछे चिपक जाएगा, बिना केबल के भी करेगा चार्ज, जानें कीमत
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus, Redmi, Lava और कई ब्रांड्स के मोबाइल्स पर बेस्ट डील्स
  4. Samsung के Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP2 प्राइमरी कैमरा
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: Dell, Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के परफॉर्मेंस लैपटॉप पर बड़ा डिस्काउंट
  6. Siri की छुट्टी! Apple ला रहा है नया Answer Engine, बदल देगा iPhone का एक्सपीरिएंस
  7. Vodafone Idea के इस प्लान में पूरे परिवार को अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉल और OTT के बेनिफिट
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: Samsung, LG, Hitachi  और कई ब्रांड्स क2 टन एयर कंडीशनर्स पर भारी डिस्काउंट
  9. Apple के लिए खतरे का सिग्नल! कोई कर रहा था चिप सीक्रेट लीक, TSMC ने लिया एक्शन
  10. Poco M7 Plus भारत में 7000mAh बैटरी और इन फीचर्स के साथ होगा रहा लॉन्च, जानें कब
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »